बरेली, 10 जनवरी . लक्ष्य चाहर ने एलीट पुरुष राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप में सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड (एसएससीबी) के शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए तीसरे दिन भी जबरदस्त प्रदर्शन किया और अपनी टीम की इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में खिताब बरकरार रखने की उम्मीदों को मजबूत किया.
चाहर, एक अनुभवी मुक्केबाज हैं, जिन्होंने एशियाई खेलों, विश्व चैंपियनशिप और दो बार एशियाई चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व किया है, उन्होंने लाइट हैवीवेट (75-80 किग्रा) वर्ग में रेलवे के साहिल को सर्वसम्मति से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया.
गोविंद साहनी, जिन्होंने पहले दिन जम्मू और कश्मीर के मोहम्मद आरिफ पर शानदार जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की थी, ने चैंपियनशिप में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा. 2023 स्ट्रैंडजा मेमोरियल इंटरनेशनल बॉक्सिंग टूर्नामेंट के रजत पदक विजेता ने लाइटवेट वर्ग में असम के गौरव मजूमदार के खिलाफ 5-0 के प्रभावशाली फैसले के साथ अपनी लगातार दूसरी जीत हासिल की, जिससे रेलवे की टीम को एक और सकारात्मक परिणाम मिला.
चैंपियनशिप का तीसरा दिन पंजाब राज्य इकाई के लिए बेहद सफल रहा, जिसमें दो सत्रों में कई बेहतरीन प्रदर्शन किए गए. गोपी ने फ्लाईवेट वर्ग में शानदार जीत हासिल की, जबकि जयशानदीप सिंह ने बैंटमवेट डिवीजन में जीत हासिल करने के लिए अपने कौशल का प्रदर्शन किया.
टीम की सफलता में इजाफा करते हुए, निखिल ने लाइटवेट वर्ग में निर्णायक जीत हासिल की, और कंवरप्रीत सिंह ने सुपर हैवीवेट डिवीजन में शानदार प्रदर्शन के साथ दिन का समापन किया.
उत्तर प्रदेश बॉक्सिंग एसोसिएशन के सहयोग से बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (बीएफआई) द्वारा आयोजित यह चैंपियनशिप 7-13 जनवरी तक उत्तर प्रदेश के बरेली में इनवर्टिस यूनिवर्सिटी में आयोजित की जा रही है.
लगभग 300 मुक्केबाज विभिन्न भार श्रेणियों में प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं, सप्ताह भर चलने वाले इस टूर्नामेंट में विश्व मुक्केबाजी तकनीकी एवं प्रतियोगिता नियमों के तहत मुकाबले आयोजित किए जाएंगे, जिसमें तीन तीन मिनट के राउंड और एक मिनट का विश्राम अंतराल शामिल है.
पूरे आयोजन के दौरान 10 अंक अनिवार्य स्कोरिंग प्रणाली लागू रहेगी, जिसमें प्रत्येक राज्य इकाई अधिकतम दस मुक्केबाजों को मैदान में उतारेगी. दो बार की गत विजेता टीम एसएससीबी ने इस प्रतियोगिता में पसंदीदा के रूप में प्रवेश किया है, तथा वे लगातार अपने तीसरे लगातार खिताब के लिए लक्ष्य बनाते हुए सभी श्रेणियों में अपना दबदबा बनाए हुए हैं.
–
आरआर/