आप ने पोस्टर शेयर कर भाजपा नेताओं को बताया ‘गालीबाज दानव’, बीजेपी बोली- पूर्वांचल विरोधी हैं केजरीवाल

नई दिल्ली, 10 जनवरी . दिल्ली में विधानसभा चुनाव के प्रचार के बीच राजनीतिक दलों के बीच पोस्टर वॉर जारी है. आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार को एक नया पोस्टर जारी किया है. इस पोस्टर में उन्होंने बीजेपी नेताओं को गालीबाज बताया है.

आम आदमी पार्टी ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्टर शेयर किया है. उन्होंने पोस्टर को कैप्शन दिया, “भाजपा के गालीबाज दानवों से दिल्ली रहे सतर्क.”

इस पोस्टर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, वीरेंद्र सचदेवा, विजेंद्र गुप्ता, प्रवेश वर्मा, मनोज तिवारी, रमेश बिधूड़ी की तस्वीर लगाई गई है. इस पोस्टर को ‘गालीबाज दानव’ नाम दिया गया है.

वहीं, आम आदमी पार्टी के पोस्टर के जवाब में भाजपा ने भी पलटवार किया है. दिल्ली भाजपा ने अपने एक्स अकाउंट पर अरविंद केजरीवाल की एक हंसती हुई तस्वीर को शेयर किया. उन्होंने ‘आप’ को पूर्वांचल विरोधी बताया है.

भाजपा ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, “पूर्वांचल समाज का अपमान, शीशमहल के नवाब केजरीवाल की पहचान.”

इतना ही नहीं, पोस्टर में लिखा गया है कि पूर्वांचलियों का दुश्मन, पूर्वांचलियों को फर्जी बताया, कोरोना में उन्हें भगाया. जब भी मिला मौका महाठग ने उनका मजाक उड़ाया.

इसके अलावा भाजपा ने अपने एक अन्य पोस्ट में आम आदमी पार्टी पर सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा, “महाठग ने दिल्लीवासियों को लंदन का झूठा सपना दिखाकर ठग लिया. अब दिल्ली से आप-दा जाएगी, भाजपा आएगी.”

इससे पहले गुरुवार को आम आदमी पार्टी ने राष्ट्रीय राजधानी की सड़कों पर होर्डिंग्स लगवाए थे, जिसमें भाजपा से मुख्यमंत्री के नाम को लेकर सवाल पूछा गया है. साथ ही उसे गाली-गलौज पार्टी भी बताया था.

आम आदमी पार्टी के इस होर्डिंग में एक तरफ अरविंद केजरीवाल की तस्वीर लगाई, जबकि दूसरी तरफ प्रश्न चिन्ह छपा हुआ है. होर्डिंग में सबसे ऊपर लिखा है दिल्ली का सीएम कौन? इसके बाद अरविंद केजरीवाल की फोटो के साथ आम आदमी पार्टी का नाम लिखा है. जबकि दूसरी तरफ प्रश्न चिन्ह के साथ गाली-गलौज पार्टी लिखा है.

आम आदमी पार्टी की तरफ से यह होर्डिंग दिल्ली के वजीरपुर फेस-1 अशोक विहार में लगाई गई थी.

एफएम/केआर