अमृतसर : गुमटाला चौकी के बाहर ब्लास्ट, जांच में जुटी पुलिस

अमृतसर, 10 जनवरी . पंजाब के अमृतसर में स्थित गुमटाला चौकी के बाहर ब्लास्ट हुआ है. सूत्रों के अनुसार, इस ब्लास्ट की जिम्मेदारी बब्बर खालसा ने ली है, वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह धमाका गाड़ी का रेडिएटर फटने से हुआ है.

एसीपी शिव दर्शन ने बताया कि गुरुवार शाम आठ बजे गुमटाला चौकी इंचार्ज ने विस्फोट की आवाज सुनी. इसके बाद उन्होंने बाहर जाकर देखा तो पता चला कि गुमटाला चौकी के बाहर खड़ी पुलिस अधिकारी की गाड़ी में ब्लास्ट हुआ है, जब उसे चेक किया गया तो पता चला कि उसका रेडिएटर फटा था. इससे अंदाजा लगाया गया कि धमाके की असल वजह यही है.

एसीपी शिव दर्शन सिंह ने कहा कि ब्लास्ट से संबंधित कुछ अफवाहें सोशल मीडिया पर झूठी फैलाई जा रही है कि थाने के बाहर धमाका हुआ है. हालांकि, ये ब्लास्ट गाड़ी का रेडिएटर फटने से हुआ है, धमाका ज्यादा जोरदार नहीं था और जानमाल का भी नुकसान नहीं हुआ है. धमाका रात साढ़े नौ बजे के करीब हुआ था.

उन्होंने लोगों से अफवाह नहीं फैलाने की भी अपील की है.

बता दें कि गुमटाला पुलिस चौकी के पास ही आर्मी कैंट इलाका भी पड़ता है. इसके अलावा चौकी से कुछ मीटर दूरी पर कांग्रेस सांसद गुरजीत औजला का आवास भी है.

फिलहाल पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

पहले भी अमृतसर के पुलिस स्टेशनों को निशाना बनाया गया है. इससे पहले अजनाला में पुलिस स्टेशन के बाहर आरडीएक्स रखने का मामला सामने आया था और उसके बाद गुरबख्श नगर चौकी में सुबह-सुबह ब्लास्ट किया गया था, जिसकी जिम्मेदारी बब्बर खालसा ने ली थी. इतना ही नहीं, मजीठा पुलिस थाने में भी धमाका हुआ था फिर अमृतसर के थाना इस्लामाबाद में भी ऐसा ही मामला सामने आया था. 47 दिनों बाद नौवीं बार ऐसा हुआ है.

-

एफएम/केआर