नई दिल्ली, 10 जनवरी . राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने चंडीगढ़ में हाल ही में हुए एक घर पर हैंड ग्रेनेड हमले के मामले में गैंगस्टर हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया के खिलाफ 5 लाख रुपये का नकद इनाम घोषित किया है. गैंगस्टर हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया फरार है.
हैप्पी पासिया पंजाब के अमृतसर जिले के अजनाला तहसील का निवासी है. वह चंडीगढ़ के सेक्टर 10 में हुए 10 अक्टूबर 2024 को हैंड ग्रेनेड हमले में आरोपी है. वह इस हमले के बाद से ही फरार है. एनआईए द्वारा इस मामले की जांच की जा रही है. यह मामला यूए (पी) अधिनियम की धारा 13 और 16, बीएनएस की धारा 109, 351(2), 333 और 61, तथा विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1908 की धारा 3, 4, 5 और 6 के तहत दर्ज किया गया था.
एनआईए ने बताया कि यदि किसी को हैप्पी पासिया के बारे में कोई जानकारी है, तो वह सूचित करे. सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी.
बता दें कि पिछले साल चंडीगढ़ के सेक्टर-10 में एक कोठी पर ग्रेनेड हमला हुआ था. इस हमले में दो युवक, रोहन और विशाल मसीह हैंड ग्रेनेड फेंककर फरार हो गए थे. अमेरिका में रहने वाले आतंकवादी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया ने सोशल मीडिया के जरिए इस हमले की जिम्मेदारी ली थी.
–
पीएसएम/