ओडिशा, 9 जनवरी . ओडिशा में पहली बार 18वें प्रवासी भारतीय दिवस का आयोजन हो रहा है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रवासी भारतीय दिवस के आयोजन पर खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का विजन ओडिशा को आईटी हब बनाने का है.
अश्विनी वैष्णव ने कहा, ”यह बहुत ही खुशी की बात है कि ओडिशा के भुवनेश्वर में प्रवासी भारतीय दिवस का आयोजन हो रहा है. दुनियाभर से आए प्रवासी भारतीय ओडिशा की संस्कृति का आनंद ले रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भुवनेश्वर को प्रवासी भारतीय दिवस के लिए चुना, यह बहुत अच्छी बात है. पीएम मोदी का विजन है कि ओडिशा को आईटी हब में तब्दील किया जाए. आगामी दो-तीन सालों में ओडिशा में आईटी हब बनाया जाए, इसको लेकर विस्तार से चर्चा हुई.”
उन्होंने बताया कि तमाम मुद्दों को लेकर ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी से मुलाकात हुई. विभिन्न परियोजनाओं पर विस्तार से चर्चा हुई. आने वाले समय में हमें एक विकसित ओडिशा देखने को मिलेगा. ओडिशा में रेलवे प्रोजेक्ट के लिए 73,000 करोड़ रुपए निवेश हो रहा है. ओडिशा में निवेश को लेकर ‘उत्कर्ष ओडिशा’ का आयोजन होने वाला है. इसमें बड़ी घोषणा की जाएगी. ओडिशा के नौजवानों को नए मौके मिलें, इसको लेकर भी चर्चा होगी.
अश्विनी वैष्णव ने प्रवासी भारतीयों के लिए चलाई जा रही विशेष ट्रेन की भी जानकारी दी. उन्होंने प्रयागराज महाकुंभ-2025 में ओडिशा से जाने वाले लोगों के लिए विशेष इंतजाम के बारे में भी बताया.
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को भुवनेश्वर में 18वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन का उद्घाटन किया. उन्होंने आयोजन स्थल पर मौजूद लोगों को भी संबोधित किया.
उन्होंने ओडिशा की सांस्कृतिक धरोहर की सराहना करते हुए कहा, “ओडिशा की भूमि पर कदम-कदम पर संस्कृति का प्रतीक देखने को मिलता है. यह भूमि हमारे सम्राट अशोक की शांति की धरोहर को संजोए हुए है. ओडिशा का यह ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व हमें शांति, विकास और वैश्विक समृद्धि की दिशा में प्रेरित करता है.”
–
एससीएच/एबीएम