पटना, 9 जनवरी . केंद्रीय मंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के प्रमुख जीतन राम मांझी ने महावीर मंदिर न्यास समिति के सचिव रहे स्वर्गीय आचार्य किशोर कुणाल को भारत रत्न देने की मांग की है. उन्होंने कहा कि जिस रूप में उन्होंने जाति, धर्म, पंथ से ऊपर उठकर मानवता की सेवा की है, वह प्रशंसनीय है.
जीतन राम मांझी पटना में पूर्व आईपीएस अधिकारी, बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद के पूर्व अध्यक्ष और महावीर मंदिर न्यास समिति के संस्थापक सचिव आचार्य स्वर्गीय किशोर कुणाल के श्राद्ध कर्म में शामिल हुए. कुर्जी स्थित बिहार विद्यापीठ परिसर में आयोजित श्राद्धकर्म में उन्होंने किशोर कुणाल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.
इसके बाद पत्रकारों से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा, “स्वर्गीय किशोर कुणाल ने जिस रूप से मानवता की सेवा की, उन्होंने सैकड़ों संस्थाएं बनाई, जिस रूप में उन्होंने जाति, धर्म, पंथ से ऊपर उठकर काम किया. पुलिस विभाग में रहकर भी बेदाग छवि बनाए रखा. ऐसी स्थिति में हमने मांग की है कि उनको भारत रत्न की उपाधि मिलनी चाहिए.”
केंद्रीय मंत्री ने इंडी गठबंधन में टूट को लेकर हो रही बयानबाजी के विषय पर कहा कि हम लोग बहुत पहले कहते थे कि एक जंतु होता है, जिसको एक तराजू पर तौला नहीं जा सकता. वे लोग उसी प्रकार के जंतु हैं. कभी उछल-कूद कर इधर होंगे, कभी उधर होंगे, यह उसी का नतीजा है. इस गठबंधन का शुरू से ही कोई मकसद नहीं है. विकास के लिए तो ऐसा वे कर नहीं रहे हैं. उनका एक ही मकसद है, कौन प्राइम मिनिस्टर बनेगा, लीडर कौन बनेगा? जिसका उद्देश्य खत्म है, उसका टूटना स्वाभाविक है.
राजद नेता तेजस्वी यादव के ‘इंडी गठबंधन सिर्फ लोकसभा चुनाव के लिए था’ वाले बयान के विषय में पूछने पर उन्होंने कहा, “वे इंडिया गठबंधन के बड़े नेता तो हैं नहीं, नेता कोई दूसरा है. उनका कुछ बयान आता, तो हम कुछ कह सकते थे. वे सिर्फ अपने मनोरंजन के लिए ऐसा बोल रहे हैं. यहां पर भी वे लोग टुकड़ों में बटेंगे.”
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को राजद प्रमुख लालू यादव द्वारा साथ आने के ऑफर दिए जाने के विषय में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि नीतीश कुमार एनडीए में रहेंगे. पहाड़ की तरह वह एनडीए में डटे हुए हैं. अभी हाल में ही उनका बयान भी आया था, उसके बाद यह प्रश्न करना ही बेमानी है. एनडीए पूरी तरह एकजुट है और बिहार चुनाव में दो तिहाई के साथ एनडीए की सरकार बनेगी और नीतीश कुमार पुनः मुख्यमंत्री बनेंगे.
–
एमएनपी/एबीएम