नई दिल्ली, 9 जनवरी . अंबेडकर नगर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी जय प्रकाश ने गुरुवार को के साथ बातचीत के दौरान आम आदमी पार्टी (आप) पर निशाना साधा.
दिल्ली विधानसभा चुनाव का बिगुल बजते ही राजनीतिक पार्टियों के द्वारा चुनावी अभियान तेज कर दिया गया है. प्रत्याशी घर-घर जाकर डोर-टू-डोर कैंपेन कर रहे हैं. इस कड़ी में गुरुवार को अंबेडकर नगर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश ने भी इस विधानसभा क्षेत्र में डोर-टू-डोर कैंपेन किया.
घर-घर जाकर उन्होंने लोगों से कांग्रेस के पक्ष में वोट करने की अपील की. उन्होंने कहा, “यहां की जनता ने बदलाव करने का मन बना लिया है और इस बार बदलाव होगा.”
आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि बीते 10 वर्षों में इस विधानसभा में एक भी काम नहीं हुआ है. टूटी हुई सड़कें, सीवर ओवर फ्लो होने की वजह से घरों में गंदा पानी भरता है. पीने के पानी के लिए लोग संघर्ष कर रहे हैं. केजरीवाल की सरकार यहां पर लोगों को मूलभूत सुविधाएं देने में कामयाब नहीं हो पाई है. इनके विधायक यहां के लोगों की समस्याओं का संज्ञान नहीं लेते हैं.
10 साल यहां के लोगों ने सरकार की बेरुखी को सहा है. अब यहां की जनता ने मन बना लिया है कि यहां पर बदलाव करेंगे. जनता इस बार बदलाव करने जा रही है. कांग्रेस के कार्यकाल में एक फोन पर काम होते थे. दिल्ली में कांग्रेस की न्याय यात्रा से विधानसभा चुनाव में फायदा होगा.
बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख की घोषणा चुनाव आयोग ने कर दी है. 70 विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी को एक ही चरण में वोट डाले जाएंगे और 8 फरवरी को परिणाम घोषित किया जाएगा.
70 विधानसभा सीटों पर आम आदमी पार्टी ने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. कांग्रेस-भाजपा ने भी कुछ उम्मीदवारों को ऐलान किया है. हालांकि, बाकी सीटों पर अभी दोनों पार्टी को प्रत्याशी उतारने हैं.
–
डीकेएम/एएस