अजमेर : गरीब नवाज के 813वें उर्स पर अजीत पवार की ओर से दरगाह में चादर पेश

अजमेर, राजस्थान . राजस्थान के अजमेर में चल रहे ख्वाजा गरीब नवाज के 813 वें सालाना उर्स के अवसर पर, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की ओर से दरगाह में चादर भेजी गई. अजीत पवार की ओर से यह चादर एनसीपी के महाराष्ट्र प्रदेश महासचिव आमेर जेतपुरवाला लेकर आए.

चादर चढ़ाने के बाद आमेर जेतपुरवाला ने से बात करते हुए कहा, “बुधवार को ख्वाजा गरीब नवाज के 813वें उर्स के अवसर पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार तथा प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे की अगुवाई में यहां चादर पेश की गई. इस मौके पर तमाम देशवासियों के हक में दुआ की गई ताकि हमारे देश में अमन चैन कायम रहे.”

उन्होंने आगे कहा, “खासकर महाराष्ट्र के लिए दुआ की गई कि हमारे उपमुख्यमंत्री अजित दादा पवार के नेतृत्व में राज्य में शांति बनी रहे और महाराष्ट्र दिन दूनी, रात चौगुनी तरक्की की राह पर आगे बढ़े. साथ ही, हम सभी ने हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अजीत पवार की सेहत और उनके मनोबल के लिए भी दुआ की. हमें विश्वास है कि ख्वाजा गरीब नवाज हमारी यह पेशकश और हाजिरी अपनी बारगाह में कबूल फरमाएंगे.”

इससे पहले केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की मखमली चादर दरगाह में पेश की गई थी. यह चादर भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा महाराष्ट्र के उपाध्यक्ष असलम खान और नागपुर अल्पसंख्यक मोर्चा मंत्री लाला भाई कुरैशी लेकर पहुंचे थे. दरगाह के खादिम सैयद अफसान चिश्ती की सदारत में चादर और अकीदत के फूल पेश किए गए. इस मौके पर देश में अमन-चैन और खुशहाली की कामना की गई.

खादिम दरगाह के सैयद अफसान चिश्ती ने से बातचीत में कहा कि केंद्रीय परिवहन मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता जनाब नितिन गडकरी साहब, जो कि नागपुर से सांसद भी हैं, पिछले पंद्रह सालों से हर साल ख्वाजा गरीब नवाज रहमतुल्लाह अलेह के उर्स के अवसर पर अपनी ओर से चादर और फूल भेजते आ रहे हैं. इस काम को हमारे शहर के असलम खान साहब, लाला भाई कुरैशी जी, मोहसिन भाई और राम भाई अंसारी जैसे लोग भी निभाते आ रहे हैं.

पीएसएम/