मुंबई, 8 जनवरी . एनसीपी (शरद पवार) के सांसद अमर काले ने बुधवार को उन अटकलों को खारिज कर दिया, जिसमें कहा जा रहा था कि एनसीपी अजित पवार गुट की तरफ से एनसीपी (एसपी) के सांसदों को अजित पवार गुट में शामिल होने का लालच दिया गया था. हालांकि उन्होंने दावा किया कि विपक्षी गठबंधन में शामिल होने की बात कांग्रेस के एक नेता की ओर से कही गई थी.
उन्होंने पत्रकारों से कहा, “अजित पवार गुट की ओर से हमारे सातों सांसदों से कोई संपर्क नहीं किया गया है और हमारा अजित पवार गुट से कोई संबंध नहीं है. जिस व्यक्ति ने हमें यह प्रस्ताव दिया, उनका अजित पवार और एनसीपी से कोई संबंध नहीं है. वह कांग्रेस के नेता हैं. उनका कहना था कि अब हमें सत्ता में रहना चाहिए, क्योंकि अगले साढ़े चार साल विपक्ष में रहकर हम कैसे काम करेंगे? अगर हमें अगले चुनाव में भाग लेना है, तो हमें जनता को परिणाम देना होगा और इसके लिए हमें सत्ता में रहकर ही काम करना चाहिए. यह प्रस्ताव हमें एक नेता के माध्यम से मिला था, इसके अलावा कुछ भी नहीं है.”
उन्होंने आगे कहा, “जब दिल्ली में संसद में सत्र चल रहा था, तब शरद पवार गुट के साथ सभी सांसदों की एक बैठक हुई थी. इसमें हमने उन्हें यह बताया कि हमसे यह कहा गया है कि हमें सत्ता में रहना चाहिए. हमारा उद्देश्य स्पष्ट था, और हम चुनाव में जिस पार्टी से खड़े हुए थे और जो मुद्दे उठाए थे, वही अब भी हमारे मुद्दे हैं. हम लोकसभा चुनाव के समय से अपने स्टैंड पर कायम हैं और अगले पांच साल तक उसी रुख पर रहेंगे.”
इसके बाद अजित पवार गुट के नेताओं के साथ मीटिंग पर उन्होंने कहा, “अगर अजित पवार गुट से कोई हमें मिलने के लिए आता है, तो हम मिल सकते हैं, इसमें कोई बुराई नहीं है, क्योंकि मैंने 13 साल उनके साथ काम किया है. लेकिन एनसीपी अजित पवार गुुट में शामिल होने का सवाल नहीं उठता, यह संभव नहीं है.”
–
पीएसएम/