नई दिल्ली, 8 जनवरी . बिजवासन विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी कैलाश गहलोत ने बुधवार को के साथ बातचीत के दौरान कहा, “भाजपा 100 प्रतिशत दिल्ली में सरकार बनाने जा रही है. “
भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा सभी एंगल से बेहतर प्रदर्शन करेगी और हमारी सरकार बनेगी.
कैलाश ने बिजवासन विधानसभा के बारे में कहा कि जो विकास कार्य बीते 10 वर्षों में आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार को करना चाहिए था. सरकार वह काम करवाने में फेल रही है. अभी भी बिजवासन विधानसभा के लोग समस्याओं से जूझ रहे हैं. 10 साल पहले जो समस्याएं बिजवासन के लोग झेल रहे थे, आज भी स्थिति वही है. यहां की जनता खुद को ठगा महसूस कर रही है.
इस चुनाव में हम जनता के बीच इस भरोसे से जा रहे हैं कि भाजपा ही वह पार्टी है जिसके दम पर बिजवासन की दशा और दिशा को बदलने का काम किया जाएगा.
जो काम 10 साल में नहीं हो पाए, टूटी, सड़कें, सीवर, गंदा पानी सहित अन्य समस्याओं का समाधान निकालेंगे. जिन मुद्दों को लेकर आम आदमी पार्टी का जन्म हुआ, जिन मुद्दों पर आम आदमी पार्टी चुनाव में जीतकर आई थी. एक भी मुद्दों पर आम आदमी पार्टी ने काम नहीं किया.
उल्लेखनीय है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव का बिगुल बज गया है. 5 फरवरी को वोट डाले जाएंगे और 8 फरवरी को परिणाम घोषित किया जाएगा.
आम आदमी पार्टी को साल 2020 के विधानसभा चुनाव में 62 सीटों पर जीत मिली थी. आम आदमी पार्टी के लिए यह दूसरी बार था जब पार्टी को पूर्ण बहुमत मिला. साल 2015 के विधानसभा चुनाव में पार्टी को 67 सीटें मिली थीं.
आम आदमी पार्टी का दावा है कि 2025 के विधानसभा चुनाव में भी उसकी सरकार बनेगी.
–
डीकेएम/