महाकुंभ : भारत-नेपाल सीमा का जायजा लेने पहुंचे आईजी, सुरक्षा सख्त करने के निर्देश

बहराइच, 8 जनवरी . प्रयागराज में होने जा रहे महाकुंभ को लेकर भारत-नेपाल सीमा पर भी सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है. महाकुंभ के मद्देनजर सुरक्षा का जायजा लेने के लिए बुधवार को देवीपाटन मंडल के आईजी अमित पाठक भारत-नेपाल सीमा रुपईडीहा पहुंचे. यहां पर उन्होंने सुरक्षा का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर के कारण सुरक्षा व्यवस्था और मुस्तैद होगी.

आईजी अमित पाठक ने कहा कि यहां पर यूपी पुलिस और एसएसबी का सेटअप है, जो नेपाल सीमा से जुड़े प्वाइंट से आवागमन को रेग्युलेट करते हैं. आज सारे सेटअप को देखा गया है. इसकी जानकारी ली गई है कि लगभग कितने लोग आ रहे हैं और कितनी गाड़ियां सीमा पार कर रही हैं.

उन्होंने बताया कि कार्गो सुविधा भी आईपीसी के माध्यम से चैनलाइज हो रही है. उसमें सुरक्षा बिंदुओं की समीक्षा की गई है. अधिकारियों के साथ बैठक में जो भी बिंदु निकलकर आए हैं, उस पर भविष्य में लेकर कार्रवाई का प्लान बनाया गया है. महाकुंभ को लेकर इस इलाके में सुरक्षा होनी चाहिए, क्योंकि अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर है. यहां से व्यापार और लोगों को आना-जाना होता है. यह महत्वपूर्ण ड्यूटी प्वाइंट है. इस पर मानक सुरक्षा व्यवस्था को सख्ती से पालन करना है. इसके लिए मीटिंग करके सभी पक्षकारों को निर्देश दिए गए हैं और जॉइंट पेट्रोलिंग करके समीक्षा की गई है.

देवीपाटन मंडल के आईजी ने प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ को लेकर सीमा पर बरती जा रही सतर्कता और सुरक्षा का जायजा लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया. इस दौरान उन्होंने सीमा पर की जा रही चेकिंग और सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों की भी जानकारी ली.

विकेटी/एबीएम