कांग्रेस कर रही सकारात्मक राजनीति : जीतू पटवारी

भोपाल, 8 जनवरी . मध्यप्रदेश कांग्रेस आज अजमेर शरीफ में चादर पेश कर रही है. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि इस चादर के माध्यम से वे भाईचारे और सद्भाव का संदेश देना चाहते हैं. उनका उद्देश्य समाज में सभी धर्मों के बीच एकता और सौहार्द बनाए रखना है.

इस बीच, कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने से बातचीत में भाजपा पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सकारात्मक राजनीति कर रही है, जबकि भाजपा लूट, चोरी और डकैती की पर्याय बन चुकी है.

जीतू पटवारी ने आरोप लगाया कि आज के समाचार पत्रों में यह जानकारी आई है कि भाजपा ने 80 करोड़ रुपये का गबन किया है. इसके अलावा, सागर में एक पूर्व विधायक के घर से करोड़ों रुपये और सोने की बरामदगी हुई है. उन्होंने भाजपा को भ्रष्टाचार में डूबी हुई पार्टी करार दिया.

सरकार की पार्थ योजना पर भी जीतू पटवारी ने सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि यह योजना पुलिस और सेना के जवानों को ट्रेनिंग देने के लिए चल रही है, लेकिन सरकार को भर्ती प्रक्रिया भी शुरू करनी चाहिए. उनका कहना था कि केवल ट्रेनिंग देने से कुछ नहीं होगा, बल्कि भर्ती निकालकर युवाओं को रोजगार देने की जरूरत है.

इससे पहले 30 दिसंबर को जीतू पटवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए धान खरीदी के मुद्दे पर राज्य सरकार को घेरा था. उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा था कि सरकार ने 3100 रुपये का वादा किया था, लेकिन उसका भुगतान अब तक नहीं हुआ. सरकार जिस तरीके से धान खरीद में धोखा दे रही, उसे किसान और उनके बच्चे देख रहे हैं. जब धान मंडी में आएगी, तब मैं मंडी में जाऊंगा. तीन चार दिन लगातार मंडियों में किसानों से मिलूंगा. इस सरकार का जो असली चेहरा है झूठ, भ्रष्ट, गुमराह और ठगी को हम बेनकाब करने की कोशिश करेंगे.

कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि राज्य सरकार अपना वादा निभाए. सरकार अपने वचन पत्र का पालन करे. हमारी सभी विधायकों ने विधानसभा का घेराव किया. ये सदन तो चलता नहीं है. लेकिन, जितना चला उसमें अपनी भूमिका निभाई. हमने विपक्ष के तौर पर जनता के लिए ईमानदारी से अपना काम करने की कोशिश की.

एसएचके/