केजरीवाल को सबक सिखाने के लिए तैयार हैं : प्रवेश वर्मा

नई दिल्ली, 8 जनवरी . भाजपा के वरिष्ठ नेता और नई दिल्ली विधानसभा सीट से पार्टी के प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने बुधवार को से बातचीत के दौरान कहा, “नई दिल्ली की जनता इस बार अरविंद केजरीवाल को सबक सिखाने के लिए तैयार है.”

भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि इस बार नई दिल्ली विधानसभा की सीट भी जीतेंगे और दिल्ली में भाजपा की सरकार बनाएंगे. दरअसल, प्रवेश वर्मा ने नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू की है.

उन्होंने कहा कि 11 साल में अरविंद केजरीवाल ने नई दिल्ली विधानसभा में एक भी नौकरी नहीं दी. मैंने पहले माताओ-बहनों को सुविधा दी. अभी मेरी कोशिश है कि उनके बच्चों को नौकरी दिलवाई जाए, ताकि उनका घर अच्छे से चल सकें. इसके बाद यहां रहने वाले लोगों के कच्चे मकानों को पक्का करना है. जल्द इसका भी पंजीकरण कराया जाएगा. 11 साल में अरविंद केजरीवाल कभी इनके घर नहीं गए और न ही इन लोगों को अपने आवास पर बुलाया.

आप के राज्यसभा सांसद द्वारा पीएम आवास दिखाने की मांग पर भाजपा नेता ने कहा कि ऐसे तो कल वह राष्ट्रपति भवन दिखाने की भी बात करेंगे. उन्हें पता होना चाहिए कि इजाजत लेनी पड़ती है. मैंने सीएम आवास को लेकर पीडब्ल्यूडी सचिव को पत्र लिखा था. जब इजाजत मिलेगी, तो वहां मैं आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद को भी ले जाऊंगा.

मुख्यमंत्री आतिशी के आरोप पर भाजपा नेता ने कहा कि जब आतिशी को कहा गया कि वह सीएम आवास लें, तो वह शिफ्ट नहीं हुईं. क्योंकि जब अरविंद केजरीवाल आतिशी को अपनी कुर्सी पर बैठने नहीं देते, तो वह अपने घर में उन्‍हें कैसे घुसने देते.

पीडब्ल्यूडी ने तो कहा था कि आप घर ले लीज‍िए. आतिशी रहने के लिए क्यों नहीं गईं. यह तो आतिशी बताएं, यह तो उनकी गलती है.

एआईएमआईएम द्वारा द‍िल्‍ली दंगों में शामिल आरोपी को प्रत्याशी बनाए जाने पर भाजपा नेता ने कहा कि कौन सी पार्टी किसे टिकट दे रही है, मुझे इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है. मैं समझता हूं कि नई दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी जीतेगी, दिल्ली में हमारी सरकार बनेगी

चुनाव आयोग के बयान पर भाजपा नेता ने कहा कि इलेक्शन की पूरी प्रक्रिया को समझना होगा. वोट ऐसे ही नहीं काटा जाता है, चुनाव अधिकारी दिए गए पते पर विजिट करते हैं. आम आदमी पार्टी इसे मुद्दा स‍िर्फ इसलिए बना रही है, क्योंकि उन्हें अपनी हार नजर आ रही है.

डीकेएम/