चंडीगढ़, 8 जनवरी . पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन कुमार बंसल ने कहा, “दिल्ली विधानसभा चुनाव में इस बार कांग्रेस को बहुमत मिलेगा.” से बातचीत में उन्होंने इसकी वजह भी बताई.
पवन बंसल के मुताबिक आम आदमी पार्टी की दो बार से सरकार है. लोगों को निराशा मिली है. जो काम पहले कांग्रेस की सरकार में हुए थे, अब देखने को नहीं मिलता है. भाजपा को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर जनता ने देख लिया है.
इस वर्ष कांग्रेस की सरकार बनेगी. दिल्ली की जनता भाजपा और आप को नकारने का काम करेगी. आम आदमी पार्टी के मुखिया केजरीवाल के बंगले पर 33 करोड़ रुपये खर्च हुए. वह आम आदमी के नाम पर बस गुमराह कर रहे हैं. कांग्रेस बहुमत के साथ सरकार बनाएगी और एक अच्छी पार्टी ही अच्छा प्रशासन दे सकती है.
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को लेकर उन्होंने कहा कि मैंने एक पत्र लिखा है. पंजाब विश्वविद्यालय में अर्थशास्त्र विभाग है. हमने मांग की है कि उसे अपग्रेड कर स्कूल ऑफ इकॉनोमिक्स किया जाए.
पूर्व पीएम ने यहां पर छात्रों को पढ़ाया है. उन्होंने देश को नई दिशा दी है. इससे विश्वविद्यालय का स्तर भी बढ़ेगा. छात्रों को भी अच्छा लगेगा. आशा है कि मेरे पत्र पर उपराष्ट्रपति गौर करेंगे.
लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी की विदेश यात्रा पर उन्होंने कहा कि भाजपा की आदत है राहुल गांधी का हर मामले में विरोध करना. पूर्व पीएम के अंतिम संस्कार में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी लगे हुए थे. वे हर चीज को ध्यान से देख रहे थे. सरकार की ओर से किसी बात का ध्यान नहीं रखा गया था. हालांकि, राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, पीएम मोदी और मंत्रिमंडल के प्रमुख चेहरे वहां पर मौजूद थे. वह काफी नहीं था.
आज के दिन राहुल गांधी अपने कार्यक्रम के तहत विदेश गए हैं, तो उसका विरोध करना ठीक नहीं है.
कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी पर उन्होंने कहा कि कंगना की फिल्म मैंने नहीं देखी है और मुझे देखनी भी नहीं है. अनुपम खेर और कंगना रनौत ने इस फिल्म के माध्यम से कांग्रेस को बुरा दिखाने का काम किया है. वे गाली देने में बड़प्पन समझती हैं. यह राजनीतिक मकसद से बनाई गई फिल्म है. प्रियंका गांधी में शालीनता है. राहुल गांधी तो नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोल रहे हैं.
–
डीकेएम/केआर