कर्नाटक में फेल हुई ‘प्यारी दीदी योजना’ : सी नारायण स्वामी

बेंगलुरु, 7 जनवरी . कांट्रेक्टर द्वारा कर्नाटक के गवर्नर को पत्र लिखे जाने पर कर्नाटक विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष सी नारायण स्वामी ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने मंगलवार को से बातचीत में कहा कि ऐसे कई मामले में सामने आए हैं, जिसमें कहा गया कि काम के बावजूद उन्हें पैसे नहीं दिए गए हैं.

कर्नाटक विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष सी नारायण स्वामी ने कहा, “कोई भी कांट्रेक्टर अपनी जेब से पैसे नहीं लगाता, वह ब्याज पर पैसे लाता है और फिर काम में निवेश करता है. उन्हें ब्याज भी देना है. लेकिन, यहां उनसे घूस ली जाती है और अगर पैसे वापस नहीं आए तो वे लोग फिर सुसाइड का ही रास्ता अपनाएंगे. ऐसे हालात में वो राष्ट्रपति या गवर्नर को ही पत्र लिखेंगे. अब इसका जवाब मुख्यमंत्री को देना होगा, पूरे राज्य में यही चल रहा है.”

उन्होंने कांग्रेस की ‘प्यारी दीदी योजना’ पर सवाल उठाते हुए कहा, “कर्नाटक में यह एक फेल मॉडल रहा है और यह योजना देश के लिए रोल मॉडल कैसे हो सकती है. वह महिलाओं को 2000 रुपये नहीं दे पा रहे हैं. यह गारंटी पूरी तरह से फेल साबित हुई है. आज से आशा कार्यकर्ता भी सड़क पर उतर आई हैं. इस सरकार ने उनको जो गारंटी दी थी, उसे अभी तक पूरा नहीं किया गया है. ये पूरी तरह से फेल योजना है. उन्होंने कर्नाटक में 2000 रुपये देने की बात कही थी और अब दिल्ली में बोलते हैं कि 2500 रुपये देंगे. उन्हें बताना चाहिए कि वह कहां से पैसे लाएंगे.”

कलबुर्गी प्रदर्शन पर उन्होंने कहा, “कलबुर्गी में बड़े पैमाने पर एक प्रदर्शन हुआ, लेकिन कांग्रेस की तरफ से इसे लेकर अभी तक जवाब नहीं दिया गया है. आठ लोगों के खिलाफ एफआईआर की, मगर एक भी गिरफ्तारी नहीं की. ये सरकार झूठ बोलने में नंबर 1 है.”

एफएम/