चेन्नई, 7 जनवरी . ऑस्कर पुरस्कार विजेता साउंड डिजाइनर रेसुल पुकुट्टी को उनके साथी साउंड डिजाइनर विजय कुमार के साथ मलयालम सिनेमा की शानदार फिल्म ‘आडुजीविथम : द गोट लाइफ’ में बेहतरीन काम के लिए 72वें गोल्डन रील अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेट किया गया.
भारतीय साउंड डिजाइनर रेसुल पुकुट्टी ने सोशल मीडिया पर अपने एक्स हैंडल के जरिए खबर साझा की. उन्होंने लिखा, “मुझे आप सभी को यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि मुझे और विजय को फिल्म ‘आडुजीविथम : द गोट लाइफ’ में हमारे काम के लिए एमपीएसई ऑफ अमेरिका में 72वें गोल्डन रील अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेट किया गया. हमें उड़ान भरने का मौका देने के लिए धन्यवाद.”
गोल्डन रील अवॉर्ड्स अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध संस्था मोशन पिक्चर साउंड एडिटर्स (एमपीएसई) आयोजित करती है. इस प्रतिष्ठित पुरस्कार को साउंड संपादन की दुनिया में सबसे बड़े पुरस्कारों में से एक माना जाता है.
‘आडुजीविथम : द गोट लाइफ’ के साथ साउंड संपादन में उत्कृष्ट उपलब्धि – फीचर अंतरराष्ट्रीय श्रेणी कॉम्पटिशन में ‘एमिलिया पेरेज’, ‘द गर्ल विद द नीडल’ और ‘नीकैप’ समेत कई अंतरराष्ट्रीय फिल्में हैं.
‘आडुजीविथम : द गोट लाइफ’ में अभिनेता पृथ्वीराज सुकुमारन मुख्य भूमिका में हैं, जिसका निर्देशन जाने-माने मलयालम निर्देशक ब्लेसी ने किया है. फिल्म इसी नाम से बेन्यामिन के उपन्यास पर बनी है. फिल्म वास्तविक जीवन की घटना पर आधारित है. केरल के एक प्रवासी श्रमिक नजीब पर आधारित कहानी शानदार अंदाज में उसकी जिंदगी के दर्द और जज्बे को दिखाती है, जो रोजगार के लिए सऊदी अरब गया था और दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं के बाद रेगिस्तान में चरवाहा बन जाता है. असहाय और कठोर श्रम करने पर मजबूर, नजीब अंत में वहां से भागकर भारत लौट आता है.
पिछले साल रिलीज हुई फिल्म को आलोचकों की ओर से काफी प्रशंसा मिली. ‘आदुजीविथम’ ने 54वें केरल राज्य फिल्म पुरस्कारों में नौ फिल्म पुरस्कार जीते. इस फिल्म ने सर्वश्रेष्ठ निर्देशक (ब्लेसी), सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (पृथ्वीराज) और सर्वश्रेष्ठ साउंड मिक्सिंग (रेसुल पुकुट्टी और सरथ मोहन) सहित कई श्रेणियों में पुरस्कार जीते. इस फिल्म में संगीत एआर रहमान ने दिया था.
–
एमटी/एएस