बीजापुर नक्सली हमले पर कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे, राहुल गांधी समेत तमाम नेताओं ने जताया दुख

नई दिल्ली, 6 जनवरी . छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सोमवार को नक्सलियों ने संयुक्त ऑपरेशन से लौट रहे जवानों के वाहन को आईईडी ब्लास्ट से उड़ा दिया. इस घटना में नौ जवान शहीद हुए. इस घटना पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी ने दुख जताया है.

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में कायरतापूर्ण नक्सली हमले से बहुत दुखी हूं, जहां हमारे जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के आठ बहादुर जवानों और एक ड्राइवर ने राष्ट्र की सेवा करते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया. हमारे साहसी नायकों के परिवारों के प्रति हमारी हार्दिक संवेदना. आतंक के इस नासमझ कृत्य के खिलाफ देश एकजुट है. नक्सलवाद एक आंतरिक सुरक्षा खतरा है और लोकतंत्र में इसका कोई स्थान नहीं है. केंद्र और राज्य सरकारों को इस खतरे को खत्म करने के लिए और अधिक सक्रिय होना चाहिए, ताकि हमारे सैनिकों का बहुमूल्य जीवन खतरे में न पड़े.”

वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक्स पोस्ट पर लिखा, “छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हुए कायरतापूर्ण नक्सली हमले में हमारे कई जवानों और वाहन चालक के शहादत की खबर सुनकर बेहद दुख हुआ. शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और घायल जवानों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की आशा करता हूं. इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं. आतंक और हिंसा के ख़िलाफ़ पूरा देश एकजुट है. जवानों की शहादत में वृद्धि के कारण राष्ट्रीय सुरक्षा को मेंटेन रखने की सरकार की क्षमता को लेकर गंभीर सवाल खड़े होते हैं.”

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने एक्स पोस्ट पर लिखा, “बीजापुर, छत्तीसगढ़ में हुए नक्सली हमले में बड़ी संख्या में जवानों के शहीद होने का समाचार अत्यंत दुखद है. पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है और कड़े स्वर में इसकी निंदा करता है. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें. शोक-संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं.”

कांग्रेस नेता और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक्स पर लिखा, “बीजापुर से आ रही खबर बेहद दुखद है. बीजापुर के कुटरू में माओवादियों ने आईईडी ब्लास्ट कर सुरक्षाबलों के वाहन को उड़ा द‍िया. इस दुखद घटना में हमारे आठ जवान और एक वाहन चालक के शहीद होने की सूचना है. हम सब शहीदों को अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और उनकी शहादत को कोटि-कोटि सलाम करते हैं. लोकतंत्र विरोधी ताकतों के खिलाफ हम सब एकजुट हैं.”

नक्सल प्रभावित कुटरू से बेदरे मार्ग पर करकेली के पास नक्सलियों द्वारा जवानों से भरे पिकअप वाहन को ब्लास्ट कर उड़ा दिया. इस हमले में नौ जवान शहीद हो गए है. नक्सलियों ने इस वारदात को उस वक्त अंजाम दिया, जब संयुक्त ऑपरेशन पार्टी ऑपरेशन कर वापस लौट रही थी.

एकेएस/