विकास की बात हम भी करते हैं, लेकिन कालकाजी की सड़कें प्रियंका गांधी की गाल जैसा बयान गलत : अलका लांबा

नई दिल्ली, 5 जनवरी . आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में कालकाजी से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी के कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी को लेकर दिए बयान पर बवाल जारी है. कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा ने बयान की निंदा करते हुए ब‍िधूड़ी से माफी मांगने की बात कही.

दरअसल, भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने कहा था कि कालकाजी की सड़कें प्रियंका गांधी के गाल जैसी बना देंगे. उनके इस बयान के बार राजनीति गर्माई हुई है.

कालकाजी से कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा ने कहा, “बिधूड़ी ने जो बयान दिया है, उसको कालकाजी के हर घर में सुना जा रहा है. कालकाजी के लोग सोच रहे हैं कि भाजपा ने ऐसा उम्मीदवार देकर गलती कर दी है. अब लोग अपना वोट ऐसे प्रतिनिधि को देकर गलती नहीं करेंगे, जो महिलाओं के प्रति ऐसी अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करता हो. विकास की बात हम और आप करते हैं, लेकिन प्रियंका गांधी के गालों जैसी कालकाजी की सड़के होंगी, यह कहना गलत. इस बयान को लेकर महिलाएं सड़कों पर आ गए हैं.”

उन्होंने कहा, “रमेश बिधूड़ी का यह बयान उम्मीदवार बनने के तुरंत बाद आया है, जो सोची-समझी साजिश है. इस सीट से दो महिला उम्मीदवार हैं. हम रमेश बिधूड़ी के साजिश को नाकाम करेंगे. ये अपमान महिलाओं का है. महिलाएं घर से बाहर निकलकर विरोध करेंगी. रमेश बिधूड़ी को इस बयान के लिए माफी मांगनी पड़ेगी. भाजपा को अपने उम्मीदवार की उम्मीदवारी वापस लेनी होगी. इसके साथ ही हम उनके ऊपर एफआईआर दर्ज कराएंगे.”

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए अलका लांबा ने कहा कि “जो अपने आप को आम आदमी कहते थे, आज पता लगता है कि वो आदमी आज जनता के टैक्स का 33 करोड़ रुपये अपने टेंपरेरी आवास में लगा दिया. उनको भ्रष्टाचार के आरोप में उस घर को छोड़ना पड़ा. वो पूरे तरीके से बेनकाब हो चुके हैं.”

कांग्रेस प्रत्याशी ने निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली की समस्याएं परमानेंट हो चुकी हैं. अब दिल्ली को परमानेंट सरकार की आवश्यकता है, जो कांग्रेस देने जा रही है. 10 साल के बाद कांग्रेस के लिए माहौल बन रहा है.

दिल्ली में अवैध घुसपैठ को लेकर अलका लांबा ने कहा कि दिल्ली चुनाव से ठीक पहले यह मुद्दा कैसे आया? वहीं देश के बॉर्डर की जिम्मेदारी किसके पास है?

एससीएच/