मुंबई पुलिस ने दो बांग्लादेशी नागरिकों को किया गिरफ्तार, अवैध तरीके से आए थे भारत

मुंबई, 5 जनवरी . मुंबई के घाटकोपर इलाके में रविवार को पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया. दोनों ने अवैध तरीके से भारत में प्रवेश किया था. यह गिरफ्तारी घाटकोपर के वैतागवाडी रेलवे लाइन के पास स्थित एक झुग्गी से की गई, जहां वे रह रहे थे.

घाटकोपर पुलिस ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ बांग्लादेशी महिलाएं अवैध रूप से भारत में प्रवेश कर चुकी हैं और रेलवे लाइन के पास स्थित एक झुग्गी में रह रही हैं. सूचना मिलते ही पुलिस ने छापेमारी की और वहां दो बांग्लादेशी महिलाएं पाई गईं. जब पुलिस ने इनसे भारतीय नागरिकता का प्रमाण मांगा, तो दोनों महिलाओं ने आधार कार्ड और पैन कार्ड प्रस्तुत किए, लेकिन जांच में पाया गया कि ये दस्तावेज फर्जी थे.

पुलिस की जांच में यह सामने आया कि दोनों महिलाओं के मोबाइल फोन में बांग्लादेशी मोबाइल नंबर थे, जिससे उनकी पहचान और भी पुख्ता हो गई. पुलिस ने आगे की जांच में यह भी पता लगाया कि दोनों महिलाओं ने फर्जी दस्तावेजों के जरिए भारत में आधार कार्ड बनवाया था. पुलिस ने बताया कि इन दोनों ने भारत में प्रवेश करने के लिए फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल किया था और उनका उद्देश्य अवैध तरीके से भारत में रहना था.

गिरफ्तार की गई बांग्लादेशी महिलाओं के नाम चांदनी अफजल मणि (उम्र 24 वर्ष) और तस्लीम मुजामिल मोडोल (उम्र 26 वर्ष) हैं. चांदनी अफजल मणि दौलतपुर जिला, खुलना, बांग्लादेश की रहने वाली हैं, जबकि तस्लीम मुजामिल मोडोल रुद्रपुर, जिला जैशोर, बांग्लादेश की रहने वाली हैं. दोनों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आपीसी) और विदेशी नागरिकों के कानून के तहत कड़ी कार्रवाई की जा रही है.

पीएसके/