लंदन की सूनी सड़क पर दिखीं शिल्पा शेट्टी, बोलीं रास्ता मिल जाएगा

मुंबई, 5 जनवरी . बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी हाल ही में लंदन छुट्टियां मनाने गई थीं. शिल्पा ने अपनी छुट्टियों की कुछ तस्वीरों को सोशल मीडिया पर साझा किया.

अभिनेत्री सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी एक्टिव रहती हैं. उन्होंने लंदन यात्रा की कुछ झलकियां साझा की. तस्वीरों में दमकता चमकता शहर दिखाई दे रहा है.

अभिनेत्री ने तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन दिया. “अंधेरे को रोशन करो, और तुम्हें अपना रास्ता मिल जाएगा.”

कैप्शन के साथ उन्होंने कई हैशटेग का इस्तेमाल किया. जिसमें लिखा था लंदन डायरीज, जनवरी वाइब्स.

फिल्म ‘धड़कन’ की अभिनेत्री ने एक तस्वीर में अपने चमकीले गुलाबी स्वेटर का स्वैग दिखाया. स्वेटर के ऊपर अभिनेत्री ने एक सुंदर सा काले रंग का जैकेट भी पहना था. खुले बालों के साथ उन्होंने अपने लुक को ब्लैक हील्स के साथ पूरा किया.

हाल ही में अभिनेत्री ने अपने ससुर बाल कृष्ण कुंद्रा के जन्मदिन पर एक दिल छू लेने वाला नोट लिखा था.

अभिनेत्री ने खुद को “दुनिया की सबसे भाग्यशाली बहू” कहा. अभिनेत्री ने उन्हें “सुपर ग्रैंडफादर”, एक प्यारे पिता और “सुपरर्रर्र से भी ऊपर” ससुर बताते हुए उनका आभार जताया था.

कैप्शन में शिल्पा ने लिखा, “एक सुपर दादा, पिता और ‘सुपरर्रर्र से भी ऊपर’ ससुर को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं पापा. आप हमेशा की तरह स्वस्थ और मुस्कुराते रहिए. हम आपसे प्यार करते हैं, और मैं दुनिया की सबसे खुशकिस्मत बहू हूं.

अपने पिता को बधाई देते हुए राज कुंद्रा ने भी एक प्यारा सा नोट भी शेयर किया, जिसमें उन्होंने उन्हें अपना पहला हीरो बताया. अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर उन्होंने अपने पिता की एक तस्वीर पोस्ट की और लिखा, “उस आदमी को जन्मदिन की शुभकामनाएं जो मेरी जिंदगी में उतना ही ऊंचा स्थान रखता है जितना कि स्काइलाइन में बुर्ज खलीफा. लव यू, डैड.

शिल्पा और राज ने अपने बच्चों- बेटे वियान और बेटी समीशा के साथ फिनलैंड में पंजाबी अंदाज में क्रिसमस मनाया था. कपल ने सोशल मीडिया पर सेलिब्रेशन की कुछ झलकियां शेयर की थीं.

डीकेएम/केआर