मोहन यादव सरकार न्यायालय को जन भावनाओं से अवगत कराएगी : विष्णु दत्त शर्मा

इंदौर, 4 जनवरी . मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित यूनियन कार्बाइड संयंत्र के रासायनिक कचरे को पीथमपुर में नष्ट किए जाने को लेकर भाजपा की ओर से कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने कहा कि कचरा जलाए जाने की प्रक्रिया न्यायालय के आदेश के अनुसार की जा रही है. वहीं, सरकार जन भावनाओं से न्यायालय को अवगत कराएगी.

भाजपा के संभागीय कार्यालय में संवाददाताओं से चर्चा करते हुए प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने कहा कि कांग्रेस राजनीतिक स्वार्थ के लिए यूनियन कार्बाइड के कचरे को लेकर जनता को गुमराह कर रही है. गैस त्रासदी के लिए कांग्रेस की तत्कालीन सरकारें जिम्मेदार हैं. यूनियन कार्बाइड कचरे की जड़ में कांग्रेस पार्टी ही है. अदालत के आदेश पर मुख्यमंत्री मोहन यादव की भाजपा सरकार यूनियन कार्बाइड के कचरे का निष्पादन करा रही है. कांग्रेस व अन्य विपक्षी दलों ने कोरोना महामारी में भी भ्रम फैलाया, इसके बाद केन-बेतवा लिंक परियोजना को लेकर भी भ्रम फैलाने की कोशिश की, अब फिर भ्रम फैला रहे हैं. भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता जनता को वस्तु स्थिति से अवगत कराए और उन्हें बताए कि इस कचरे को वैज्ञानिकों की निगरानी में नष्ट किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए देश और प्रदेश के हितों को दांव पर लगाना कांग्रेस की वर्षों पुरानी आदत है. भोपाल में गैस त्रासदी प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह के कार्यकाल में हुई. इसके बाद जो भी समस्याएं पैदा हुईं, वह केंद्र और राज्य की तत्कालीन कांग्रेस सरकारों के कारण पैदा हुई हैं. कांग्रेस ने हमेशा से राजनीतिक स्वार्थ के लिए जनता को भ्रमित करने, गुमराह करने का कार्य किया है. यूनियन कार्बाइड के कचरे को पीथमपुर में निष्पादन के मामले में भी कांग्रेस इसी तरह इंदौर, पीथमपुर और आसपास की जनता को गलत जानकारी देकर गुमराह कर रही है.

उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार इस विषय को लेकर जनता के प्रति संवेदनशील है. मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार ने पहले ही साफ कर दिया है कि जनता के हित के विरुद्ध कोई भी कार्य नहीं किया जाएगा. यूनियन कार्बाइड कचरे को वैज्ञानिक जांच के बाद ही नष्ट करने के लिए इसे पीथमपुर भेजा गया है. भाजपा सरकार यह कार्य न्यायालय और वैज्ञानिकों के मार्गदर्शन में कर रही है.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यूनियन कार्बाइड कचरे का निष्पादन जनता की स्वीकारोक्ति और विश्वास में लेने के बाद ही किया जाएगा. कचरा जलाने को लेकर जनता की चिंताओं और भावनाओं को भी 6 जनवरी को मध्य प्रदेश सरकार द्वारा प्रस्तुत की जाने वाली रिपोर्ट के साथ अदालत के समक्ष रखा जाएगा. इसके बाद अदालत जो निर्देश देगी, उसी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी. मध्य प्रदेश सरकार जन भावनाओं के विपरीत जाकर कोई कदम नहीं उठाएगी. जनता की सहमति जब तक नहीं मिल जाती, यूनियन कार्बाइड का कचरा कंटेनरों में सुरक्षित रखा रहेगा, जैसे वर्षों तक भोपाल में सुरक्षित रखा था. पीथमपुर की घटना को लेकर कांग्रेस जिस प्रकार से राजनीतिक रोटियां सेंकने का प्रयास कर रही है, वह दुर्भाग्यजनक है.

उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस किसी भी तरह प्रदेश के सद्भावनापूर्ण वातावरण को बिगाड़ना चाहती है और इस बारे में पार्टी कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों तथा जनता को भी सतर्क रहने की आवश्यकता है. कांग्रेस जिस तरह झूठ और फरेब की राजनीति करना चाहती है, प्रदेश की जनता के बीच एक परसेप्शन बनाना चाहती है, उसे किसी भी कीमत पर सफल नहीं होने दिया जाएगा और न ही प्रदेश का वातावरण बिगाड़ने दिया जाएगा.

एसएनपी/एबीएम