बीजापुर, 4 जनवरी . छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मामले में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि चंद्राकर के साथ जो हुआ, वो भयानक और दर्दनाक है.
उन्होंने से बात करते हुए कहा कि बीजापुर में हुई मुकेश चंद्राकर की हत्या दुखद है. वह मेरे बहुत ही करीबी रहे हैं. उन्होंने बस्तर में लाल आतंक और नक्सलिज्म के समापन के लिए बहुत काम किया है. मुकेश के हत्या के बाद कांग्रेस नेता और ठेकेदार सुरेश चंद्राकर का नाम सामने आया.
पुलिस ने इस पर शीघ्रता से कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. एक व्यक्ति जो फरार है, उसको पकड़ने के लिए चार टीमें बना दी गई हैं. 11 सदस्यीय एसआईटी का गठन कर दिया गया है. कांग्रेस नेता सुरेश चंद्राकर के अनेक बैंक अकाउंट्स को होल्ड करने के लिए हम आगे बढ़े हैं. उसमें से तीन होल्ड किए जा चुके हैं. हम हर हाल में पीड़ित परिवार को न्याय दिलाएंगे.
विजय शर्मा ने मुकेश चंद्राकर को याद करते हुए कहा कि मुकेश बस्तर जंक्शन से नक्सल गतिविधियों से संबंधित खबरें लाते थे और इस पर वे गहन चर्चा करते थे. मुकेश की रिपोर्टिंग की शैली में विशेष बात यह थी कि वे नक्सलियों को मुख्यधारा से जोड़ने के तरीकों पर बेहतर तरीके से रिपोर्ट करते थे. चंद्राकर के साथ जो हुआ, वो भयानक और दर्दनाक है. इस मामले में कांग्रेस नेता और ठेकेदार सुरेश चंद्राकर मुख्य आरोपी है और जांच जारी है.
–
एकेएस/