दुमका, 4 जनवरी . झारखंड में दुमका जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में शनिवार की शाम एक भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि छह लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. मृतकों में दो महिलाएं भी शामिल हैं. घायलों को इलाज के लिए दुमका स्थित फूल झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दाखिल कराया गया है.
हादसा दासोरायडीह गांव के पास उस वक्त हुआ, जब एक ट्रक ने यात्रियों से भरे ऑटो को सामने से टक्कर मार दी. बताया जा रहा है कि ऑटो पर सवार लोग नोनिहाट प्रखंड के रहने वाले थे. सभी लोग दुमका के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मसानजोर में पिकनिक मनाने गए थे. वहां से लौटने के दौरान यह हादसा हुआ.
ट्रक की टक्कर से ऑटो के परखच्चे उड़ गए. हादसे के बाद मची चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़े. सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची. इसके बाद सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज भेजा गया.
घायलों में तीन-चार लोगों की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है. फिलहाल मृतकों और घायलों के नाम का पता नहीं चल पाया है.
झारखंड में 31 दिसंबर से लेकर अब तक अलग-अलग सड़क हादसों में 30 लोगों की मौत हो गई है. शुक्रवार को पलामू जिले के सतबरवा थाना क्षेत्र के कसियाडीह में नेशनल हाइवे 75 पर यात्री बस एवं ट्रक में भीषण टक्कर में ट्रक ड्राइवर समेत 3 की मौत हो गई थी. इस दुर्घटना में 13 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे.
इसके पहले 2 जनवरी को लातेहार जिले के मनिका थाना क्षेत्र में एनएच 39 पर डिग्री कॉलेज के पास बाइक और बोलेरो की टक्कर में तीन युवकों की मौत हो गई थी.
–
एसएनसी/एबीएम