पहले प्रवासी भारतीय दिवस के लिए भुवनेश्वर की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत : डीसीपी पिनाक मिश्रा

भुवनेश्वर, 4 जनवरी . ओडिशा पहली बार 18वें ‘प्रवासी भारतीय दिवस’ (पीबीडी) की मेजबानी के लिए पूरी तरह तैयार है. इसका आयोजन 8 से 10 जनवरी तक राजधानी भुवनेश्वर में जनता मैदान में होगा. इस आयोजन को लेकर भुवनेश्वर के डीसीपी पिनाक मिश्रा ने शनिवार को से खास बात की.

डीसीपी पिनाक मिश्रा ने भुवनेश्वर की सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ होने की बात कही. उन्होंने कहा, “प्रवासी भारतीय दिवस 8, 9 और 10 जनवरी को आयोजित किया जाएगा. यह पहली बार भुवनेश्वर में आयोजित किया जा रहा है, दुनिया भर से कई प्रतिनिधि और वीवीआईपी सत्र में भाग लेंगे.”

उन्होंने बताया कि “हमने मजबूत सुरक्षा व्यवस्था की है. हमारे पास एयरपोर्ट, ठहरने के स्थानों और कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा है. कुल 80 प्लाटून पुलिस तैनात हैं, इसके अलावा हमें केंद्रीय पुलिस बल की 10 कंपनियां मिली हैं. विभिन्न रैंक के कई अधिकारियों को अलग-अलग क्षेत्र और सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं की जिम्मेदारी दी गई है.”

बता दें कि ओडिशा पहली बार 18वें प्रवासी भारतीय दिवस (पीबीडी) की मेजबानी करने के लिए तैयार है, जिसका आयोजन 8 से 10 जनवरी तक होगा. प्रवासी भारतीय दिवस 9 जनवरी, 1915 को महात्मा गांधी के दक्षिण अफ्रीका से भारत लौटने की याद में मनाया जाता है. 2003 में शुरू किया गया यह सम्मेलन देश के विकास में प्रवासी भारतीय समुदाय के योगदान का जश्न मनाता है.

2015 से यह कार्यक्रम भारत सरकार के साथ प्रवासी भारतीयों के जुड़ाव को मजबूत करने और उन्हें अपनी सांस्कृतिक जड़ों से फिर से जोड़ने के लिए हर दो साल में आयोजित किया जाता है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 जनवरी को रात 8 बजे वायुसेना के विशेष विमान से भुवनेश्वर पहुंचेंगे. यह 2025 में ओडिशा की उनकी पहली यात्रा होगी. 9 जनवरी को वे प्रवासी भारतीय दिवस में भाग लेंगे.

ओडिशा सरकार ने इस आयोजन के लिए व्यापक व्यवस्था की है. इसमें नियंत्रण कक्ष और हेल्पलाइन की स्थापना भी शामिल है. कमिश्नरेट पुलिस ने मेगा इवेंट के दौरान उपस्थित लोगों की सहायता के लिए एक चैटबॉट के साथ एक विशेष शुभंकर, “एचएपीएफवाई” पेश किया है.

एससीएच/