पटना, 4 जनवरी . राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के निर्देश पर 18 जनवरी को पार्टी (राजद) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक पटना में बुलाई गई है. बैठक में कार्यकारिणी से जुड़े सभी पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया है.
राजद के प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि पटना के होटल मौर्य अशोक हॉल (लोकनायक जयप्रकाश नारायण सभागार) में बैठक होगी.
बैठक में पार्टी की भविष्य की दिशा और चुनावी रणनीतियों पर महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा सकते हैं. साथ ही आगामी बिहार विधानसभा चुनावों की तैयारियों पर विचार किया जाएगा.
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू यादव के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ आने के खुले ऑफर दिए जाने के बाद बिहार की सियासत गरमा गई है.
दरअसल राजद के अध्यक्ष ने बीते दिनों कहा था कि सीएम नीतीश कुमार के लिए दरवाजे खुले हुए हैं. वह साथ में आएं और काम करें. वह अगर महागठबंधन के साथ आना चाहते हैं तो आ जाएं. लालू यादव के इस बयान को लेकर प्रदेश की सियासत में चर्चा का बाजार गरम है.
उल्लेखनीय है कि कुछ ही दिन पहले तेजस्वी यादव ने कहा था कि नीतीश कुमार के लिए राजद और महागठबंधन के दरवाजे बंद हैं. हमने पहले भी कह दिया है कि नीतीश चाचा की विदाई तय है. वह 20 साल से मुख्यमंत्री हैं और काम करते-करते थक गए हैं. अगर खेत में एक ही बीज 20 साल तक बोया जाए तो फसल नहीं होती है. बिहार में नए बीज की सरकार नए साल में बनाई जाएगी, यह तय है.
–
एकेएस/