अदाणी पोर्ट्स का कार्गो वॉल्यूम दिसंबर में 8 प्रतिशत बढ़ा

अहमदाबाद, 3 जनवरी . अदाणी पोर्ट्स और स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड (एपीएसईजेड) का कुल कार्गो वॉल्यूम दिसंबर 2024 में सालाना आधार पर 8 प्रतिशत बढ़कर 38.4 मिलियन मीट्रिक टन हो गया है.

बीते महीने कंपनी के कंटेनर वॉल्यूम में 22 प्रतिशत और गैस वॉल्यूम में 7 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. एपीएसईजेड, देश की सबसे बड़ी निजी पोर्ट ऑपरेटर कंपनी है.

अदाणी पोर्ट्स ने नवंबर में कुल मिलाकर 36 मिलियन मीट्रिक टन कार्गो की हैंडलिंग की थी, जो कि अधिक कंटेनर वॉल्यूम के कारण संभव हुआ था. यह कंपनी के कार्गो वॉल्यूम में मासिक आधार पर 6.6 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है.

पिछले हफ्ते अदाणी पोर्ट्स ने कोचीन शिपयार्ड को आठ अत्याधुनिक हार्बर टग के लिए ऑर्डर दिया था, जिसकी कुल अनुमानित कॉन्ट्रैक्ट वैल्यू 450 करोड़ रुपये है. अदाणी पोर्ट्स का यह ऑर्डर ‘मेक इन इंडिया’ योजना के तहत अब तक का सबसे बड़ा ऑर्डर है.

अदाणी पोर्ट्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और पूर्ण-कालिक निदेशक, अश्विनी गुप्ता ने कहा कि हम विश्व स्तर की स्थानीय मैन्युफैक्चरिंग का लाभ उठाकर ‘मेक इन इंडिया’ पहल में अपना योगदान देना चाहते हैं. साथ ही हमने इस बात को सुनिश्चित किया है कि हमारे परिचालन में सुरक्षा और दक्षता अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप हो.

इससे पहले अदाणी पोर्ट्स ने कोचीन शिपयार्ड को 62 टन के दो टग बनाने का ऑर्डर दिया था. दोनों को समय से पहले डिलीवर कर दिया गया था. इन्हें पारादीप बंदरगाह और न्यू मैंगलोर बंदरगाह पर तैनात कर दिया गया.

दिसंबर के अंत में अदाणी ग्रुप द्वारा संचालित किए जाने वाले विझिंजम पोर्ट ने 100वें वाणिज्यिक जहाज ‘एमएससी मिशेला’ का स्वागत किया.

विझिंजम पोर्ट की ओर से यह उपलब्धि ऑपरेशन शुरू होने के छह महीने के भीतर ही हासिल की गई है.

विझिंजम पोर्ट को एपीएसईजेड द्वारा केरल सरकार के साथ मिलकर विकसित किया गया है. केरल के कोवलम बीच के पास यह पहला ट्रांसशिपमेंट पोर्ट है.

एबीएस/एबीएम