शी चिनफिंग और फंग लीयुआन ने अमेरिकी छात्रों और अध्यापकों को दिया नववर्ष का ग्रीटिंग कार्ड

बीजिंग, 2 जनवरी . चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग और उनकी पत्नी फंग लीयुआन ने 1 जनवरी को अमेरिका के वाशिंगटन स्टेट के मिडिल स्कूल के छात्रों और अध्यापकों के प्रतिनिधियों को नववर्ष का ग्रीटिंग कार्ड दिया और नववर्ष की शुभकामनाएं दीं.

ग्रीटिंग कार्ड में लिखा गया है कि वर्ष 2025 चीनी जनता के जापानी आक्रमण विरोधी युद्ध और विश्व फासिस्ट विरोधी युद्ध की विजय की 80वीं वर्षगांठ है. द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान चीन और अमेरिका ने शांति और न्याय के लिए मिलकर लड़ाई की. दोनों देशों के लोगों के बीच मित्रता खून और आग की परीक्षा में खरी उतर चुकी है और ज्यादा ऊर्जावान है.

“चीन ने पांच सालों में 50 हजार अमेरिकी युवाओं के चीन आकर आदान-प्रदान करने और सीखने की पहल की. आशा है कि दोनों देशों के युवा लगातार सक्रियता से इसमें भाग लेंगे और आदान-प्रदान से आपसी समझ बढ़ाने के साथ पारंपरिक मित्रता का विकास करेंगे, ताकि चीन-अमेरिका संबंधों का विकास बढ़ सके और विश्व शांति में योगदान दिया जा सके.”

बताया जाता है कि उक्त पहल में भाग लेने वाले वाशिंगटन के अमेरिका-चीन युवा छात्र आदान-प्रदान संघ, लिंकन मिडिल स्कूल और स्टेडियम मिडिल स्कूल के छात्रों और अध्यापकों के प्रतिनिधियों ने राष्ट्रपति शी चिनफिंग और उनकी पत्नी और सभी चीनी लोगों को नव वर्ष का ग्रीटिंग कार्ड दिया. सौ से अधिक अध्यापकों और छात्रों ने कार्ड पर हस्ताक्षर किए.

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

एबीएम/