चीन में बर्फ थीम वाली यात्री ट्रेन का संचालन शुरू

बीजिंग, 2 जनवरी . पूर्वोत्तर चीन के हेलोंगच्यांग प्रांत के हार्पिन शहर से यापुली कस्बे जाने वाली यात्री ट्रेन पर यात्रियों ने 2 जनवरी को रंगारंग पोशाक पहनते हुए विभिन्न विषय वाली गाड़ियों में तस्वीरें लीं. यह इस साल से चीन में संचालित पहली बर्फ थीम वाली यात्री ट्रेन है.

बर्फ पर्यटन और एशियाई शीतकालीन खेल के लोकप्रिय होने के चलते हेलोंगच्यांग प्रांत अपनी समृद्ध सांस्कृतिक और पर्यटन संसाधन पर निर्भर रहते हुए बड़ी संख्या में यात्रियों को आकर्षित कर रहा है. ज्यादा से ज्यादा पर्यटकों ने हार्पिन और यापुली में तस्वीर ली. इसलिए चीनी रेलवे के हार्पिन ब्यूरो ने हार्पिन शहर से यापुली कस्बा जाने वाली बर्फ थीम की यात्री ट्रेन लॉन्च की.

ट्रेन के डिब्बे हापिन सड़क, यूरोपीय शैली, काल्पनिक यात्रा, बर्फ साहसिक और लोक संस्कृति आदि दृश्य से सुसज्जित हैं. पर्यटकों के लिए ड्रेसिंग रूम भी तैयार हुए. पर्यटक मुफ्त में ट्रेन पर तस्वीर ले सकते हैं.

बताया जाता है कि यह ट्रेन हार्पिन स्टेशन से सीधे यापुली नान स्टेशन तक पहुंचती है. रास्ते में 2 घंटे 15 मिनट लगते हैं. स्की रिसॉर्ट और यापुली नान स्टेशन के बीच दूरी सिर्फ 500 मीटर है. पर्यटकों के लिए स्की रिसॉर्ट जाना बहुत सुविधाजनक है.

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

एबीएम/