कल्याण, 2 जनवरी . महाराष्ट्र के कल्याण में नाबालिग की रेप के बाद हत्या मामले में आरोपी विशाल गवली और साक्षी गवली की आज अदालत में पेशी होगी. पेशी से पहले जेल परिसर के बाहर बड़ी संख्या में महिलाओं ने एकत्रित होकर सजा ए मौत की मांग की है.
प्रदर्शनकारी महिलाओं ने आरोपी विशाल गवली को फांसी की सजा देने की मांग की. प्रदर्शनकारी महिलाओं ने हाथों में पोस्टर लेकर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. पोस्टर में लिखा है ‘बच्ची हम शर्मिंदा हैं, तेरे कातिल जिंदा हैं’, ‘रेपिस्ट हत्यारे, विशाल गवली को फांसी दो, फांसी दो’.
महिलाओं ने अपने पोस्टर में जज से भी आरोपी को फांसी देने की मांग की है. पोस्टर में ‘जज साहब इंसाफ करो, आरोपी को फांसी दो’ का नारा लिखा है.
इस प्रदर्शन में महिलाओं के साथ पुरुष भी शामिल हुए, जिन्होंने इस घटना में आरोपी को फांसी देने की मांग की है.
बता दें कि आरोपी विशाल गवली को 25 दिसंबर को बुलढाणा से गिरफ्तार किया गया था. इस मामले में गवली की पत्नी और ऑटो ड्राइवर को भी गिरफ्तार किया था. पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार करने के साथ उसके ऑटो रिक्शा को भी कब्जे में ले लिया था. नाबालिग से दुष्कर्म के बाद दंपति ने उसके शव को कल्याण-पडघा रोड पर बापगांव में फेंक दिया था.
आरोपी विशाल गवली की गिरफ्तारी के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा था, “दुर्भाग्य से समाज में ऐसी घटनाएं हो रही हैं. इसका समाधान यह है कि न्याय व्यवस्था जल्द पीड़ितों को न्याय दे और समाज में जागरूकता होनी चाहिए. 95 फीसद ऐसी घटनाएं रिश्तेदारों और परिचितों द्वारा की जाती हैं. हालांकि यह एक कानून व्यवस्था का मुद्दा भी है लेकिन अब यह एक सामाजिक मुद्दा भी बन गया है. समाज में महिलाओं और लड़कियों के प्रति संवेदनशीलता होनी चाहिए.”
–
एसएचके/केआर