ओम बिरला, मनोज सिन्हा ने देशवासियों को नववर्ष की दीं शुभकामनाएं

नई दिल्ली, 31 दिसंबर . जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला समेत तमाम नेताओं ने नववर्ष 2025 की पूर्व संध्या पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं.

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने एक संदेश में आशा व्यक्त की कि नया साल नागरिकों के लिए खुशी और उत्साह लेकर आएगा. साथ ही उनके संकल्प भी पूरे होंगे. बिरला ने कहा, “मैं आप सभी को नववर्ष 2025 की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं. नववर्ष आपके और आपके प्रियजनों के जीवन में नई खुशियां और नया उत्साह लेकर आए. मुझे आशा है कि इस वर्ष के आपके सभी संकल्प पूरे होंगे.”

मनोज सिन्हा ने अपने संदेश में कहा, “नए साल की खुशी के अवसर पर मैं सभी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं. नए साल की शुरुआत हमें एक शांतिपूर्ण और दयालु समाज के निर्माण के प्रति अपनी प्रतिज्ञा की याद दिलाती है. आइए हम भी विकसित भारत के दृष्टिकोण और जम्मू-कश्मीर को विकास और समृद्धि के शिखर पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हों. हम अपनी समृद्ध संस्कृति की विविधता का जश्न मनाएं और अपने समाज में भाईचारे के बंधन को मजबूत करें. नववर्ष 2025 सभी के लिए खुशियां, स्वास्थ्य और समृद्धि लाए.”

हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने राज्य के लोगों को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं.

मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि नया साल हिमाचल प्रदेश के लिए खुशियां, शांति और समृद्धि लेकर आएगा. साथ ही यह हिमाचल प्रदेश को और अधिक प्रगति और विकास की ओर ले जाएगा.

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने राज्य के लोगों को नववर्ष 2025 की शुभकामनाएं देते हुए उम्मीद जताई कि नया साल लोगों को राज्य की प्रगति में योगदान देने के लिए प्रेरित करेगा.

एकेएस/एकेजे