नई दिल्ली, 31 दिसंबर . दिल्ली में ‘पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना’ को लेकर बयानबाजी का दौर जारी है. आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की घोषणा को लेकर भाजपा और कांग्रेस लगातार सवाल उठा रही है.
दिल्ली कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने अरविंद केजरीवाल के ‘पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना’ के लिए रजिस्ट्रेशन की शुरुआत करने पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल लगातार घोषणा पर घोषणा किए जा रहे हैं. उन्होंने जितनी पुरानी घोषणाएं की हैं, पहले उसका हिसाब दें. वो जिस भी विधानसभा में जा रहे हैं, लोग उनसे पानी और बिजली का हिसाब मांग रहे हैं. टूटी सड़कों और नालों के सवाल पर घेर रहे हैं. वो एक तरफ उनसे बचने की कोशिश कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ हर दिन नई योजनाओं की घोषणा करके उनको बरगलाने की कोशिश कर रहे हैं.
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने भी इस योजना को लेकर केजरीवाल पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हम देश और दिल्ली को अरविंद केजरीवाल का सच दिखा रहे हैं. उन्होंने राम मंदिर, भगवान कृष्ण, स्वास्तिक निशान का विरोध किया. सुदर्शन चक्र के बारे में अपशब्द बोले. अब चुनाव सिर पर हैं तो केजरीवाल अचानक चुनावी हिंदू हो गए.
उन्होंने आगे कहा कि 2014 से वो मस्जिद के मौलवियों को वेतन दे रहे हैं, उस समय उनको पुजारी और ग्रंथी की याद नहीं आई. उनकी सरकार है, उनकी मुख्यमंत्री हैं, ऐसे में वो इस योजना का लाभ आज से देना शुरू करें. लेकिन उनको सिर्फ झूठ बोलना है. उन्होंने पंजाब में महिलाओं के लिए हर महीने 1,000 रुपए सम्मान राशि देने की घोषणा की थी, लेकिन अब तक उन्होंने नहीं दिया.
उल्लेखनीय है कि आम आदमी पार्टी शासित दिल्ली सरकार ने सोमवार को पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना की घोषणा की. इसके अंतर्गत सरकार में एक बार और वापसी करने पर ‘आप’ दिल्ली में गुरुद्वारे के ग्रंथी और मंदिर के पुजारी को हर महीने 18 हजार रुपए सम्मान राशि देगी.
–
एससीएच/एबीएम