दिल्ली में पकड़े गए 12 अवैध बांग्लादेशी घुसपैठिए, वापस भेजे गए बांग्लादेश

नई दिल्ली, 30 दिसंबर . दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ दिल्ली पुलिस अभियान चला रही है. इसी के तहत सोमवार को दक्षिण पश्चिम दिल्ली के वसंत कुंज में पुलिस ने काॅलोनियों में जाकर पहचान पत्र वेरिफिकेशन अभियान चलाया. इस अभियान में 12 अवैध बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान कर उन्हें वापस उनके देश प्रत्यर्पित कर दिया गया.

बताया जा रहा है कि इन 12 लोगों में एक व्यक्ति को पहले भी पकड़ कर बांग्लादेश भेजा चुका है. वह दोबारा भारत में घुसने में कामयाब रहा. इसके बाद उसे फ‍िर वापस भेज दिया गया.

दिल्ली पुलिस के दक्षिण पश्चिम जिला पुलिस उपायुक्त सुरेंद्र चौधरी ने इस विषय पर जानकारी देते हुए बताया, “दिल्ली के साउथ वेस्ट जिले में हमने बांग्लादेश से आए अवैध प्रवासियों की पहचान करने के लिए एक सत्यापन अभियान चलाया. इसके लिए विशेष टीमें बनाई गईं और लगभग दो हज़ार लोगों का सत्यापन किया गया. उनके दस्तावेजों की भी जांच की गई और कुछ की प्रक्रिया अभी चल रही है. इस अभियान के दौरान, हमने 12 अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को देश से निष्कासित किया है. इनमें से एक व्यक्ति ऐसा था, जो पहले भी ड‍िपोर्ट हो चुका था और फिर से भारत में प्रवेश करके दिल्ली में पाया गया. उसके पास कोई वैध दस्तावेज नहीं थे, जिसे हमने पकड़ा और डिपोर्ट किया.”

उन्होंने कहा, “इन अवैध घुसपैठियों के आने के तरीके के बारे में पूछताछ के दौरान पता चला कि ये लोग अलग-अलग रास्तों से भारत में प्रवेश करते हैं, इनमें जंगलों के रास्ते भी शामिल हैं. दिल्ली में आने से पहले ये कई स्थानों पर रुकते थे. फिर यहां आकर रहने लगे. इनमें पुरुष और महिलाएं दोनों शामिल हैं. कुछ लोग 2004 से भारत में हैं, जबकि अन्य 2015-16 के आसपास आए थे.”

उन्होंने कहा, ” आधार कार्ड बनाने के बारे में अभी तक हमारे पास इस तरह का कोई संदिग्ध मामला नहीं मिला है, जिससे यह पता चले कि इन लोगों ने कोई धोखाधड़ी से आधार कार्ड बनवाया हो. हमारी पूछताछ जारी है. जो भी ऐसे व्यक्ति सामने आएंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. यह सत्यापन अभियान साउथ वेस्ट जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों द्वारा चलाया जा रहा है. वसंत कुंज दक्षिण क्षेत्र में जो अवैध घुसपैठिए पकड़े गए थे, वह वहीं की टीम द्वारा पकड़े गए थे.”

पीएसएम/