संजय सिंह के आरोपों को बिधूड़ी ने किया खारिज, कहा- झूठ बोल रहे आम आदमी पार्टी के नेता

नई दिल्ली, 30 दिसंबर . भाजपा सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने सोमवार को से खास बातचीत में आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह द्वारा भाजपा पर लगाए गए वोट काटने के आरोपों का खंडन किया. इसके अलावा, उन्होंने पंजाब के 180 ईटीटी शिक्षकों द्वारा दिल्ली में किए गए प्रदर्शन पर भी प्रतिक्रिया दी.

संजय सिंह के आरोपों पर टिप्पणी करते हुए बिधूड़ी ने कहा कि संजय सिंह झूठ बोल रहे हैं कि उनकी पत्नी का वोट दिल्ली में भी है और सुल्तानपुर में भी है. संजय सिंह को यह बताना चाहिए कि क्या यह उचित है? अगर उन्हें कोई शिकायत है तो वह इसे दिल्ली के चीफ इलेक्शन कमिश्नर से क्यों नहीं करते? चुनाव आयोग से शिकायत करने के बजाय वह बार-बार झूठे आरोप लगाते रहते हैं.

उन्होंने संजय सिंह से सवाल किया कि उनकी पत्नी का दो स्थानों पर वोट क्यों बना हुआ है? क्या उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की जानी चाहिए? चुनाव आयोग बार-बार यह कह रहा है कि वोट जोड़ने और काटने का काम निरंतर चलता रहता है. फिर भी, अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी के अन्य नेता झूठ बोलते रहते हैं.

उन्होंने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली में हजारों घुसपैठियों, बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं का आधार कार्ड बनवा कर वोट बना दिया और उन्हें तमाम सुविधाएं दीं, जो उन्हें नहीं मिलनी चाहिए थीं. अब जब उन वोटों को काटा जा रहा है, तो क्या यह गलत है? यदि किसी अधिकारी या कर्मचारी ने गलत वोट को काटा है, तो संजय सिंह और उनके नेता चुनाव आयोग से शिकायत क्यों नहीं करते?

बिधूड़ी ने आगे कहा कि ये लोग अंदर से डर हुए हैं. उन्हें पता है कि इस बार दिल्ली के लोग इनसे हिसाब लेने वाले हैं. बीजेपी दिल्ली में बड़ी जीत हासिल करने जा रही है, इसलिए ये रोज़ कोई न कोई आरोप लगाते रहते हैं. इनकी आदत है झूठ बोलने और अवैध काम करने की. दिल्ली के लोग अब इनकी ये फालतू की बातें नहीं सुनना चाहते हैं.

इसके अलावा, पंजाब के 180 ईटीटी शिक्षकों द्वारा दिल्ली में प्रदर्शन किए जाने को लेकर सवाल किए जाने पर रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि पंजाब में भी अरविंद केजरीवाल की पार्टी की सरकार ने शिक्षकों के साथ इंसाफ नहीं किया है. दिल्ली में लगभग 22 हज़ार गेस्ट टीचर्स को नियमित करने का वादा अरविंद केजरीवाल ने किया था, लेकिन आज तक एक भी गेस्ट टीचर को नियमित नहीं किया गया. केजरीवाल जो वादे करते हैं, वह उन्हें निभाते नहीं हैं. सिर्फ सुबह से शाम तक झूठ बोलते रहते हैं.”

बिधूड़ी ने कहा पंजाब में भी उनकी स्थिति बहुत खराब है, दिल्ली में भी बहुत खराब है. पंजाब में भी अरविंद केजरीवाल की पार्टी की सरकार कोई वादा पूरा नहीं कर पाई. इस कारण आज पंजाब में लोग सड़कों पर उतरे हुए हैं. पंजाब में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ चुकी है और सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है. चाहे पंजाब की सरकार हो, चाहे दिल्ली की सरकार, दोनों ही भ्रष्टाचार में घिरी हुई हैं. दिल्ली में तो आपने देखा ही है कि उनके अनेक नेता भ्रष्टाचार के आरोपों में फंसे हैं और उन्हें जेल जाना पड़ा है. अब दिल्ली के लोग भी ये समझ चुके हैं कि दिल्ली में बीजेपी की सरकार लानी चाहिए, ताकि दिल्ली को एक बेहतर और रहने लायक शहर बनाया जा सके.

पीएसके/