यूपी के हाथरस में रोड हादसे में एक की मौत, तीन घायल

हाथरस, 30 दिसंबर . उत्तर प्रदेश के हाथरस में सोमवार को सड़क हादसे में एक शख्‍स की जान चली गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए.

हाथरस पुलिस अधीक्षक के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि हाथरस जिले स्थित सादाबाद कोतवाली क्षेत्र में आगरा-अलीगढ़ हाईवे पर स्थित बस अड्डे के पास हादसा हुआ है. यहां एक डंपर ने खड़ी गाड़ी पर टक्कर मार दी. इसके कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए.

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज द‍िया. घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया. मौके पर पुलिस मौजूद हैं. अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है.

स्थानीय लोगों ने बताया कि डंपर ने सड़क पर खड़ी रोडवेज बस को बचाने की कोशिश की. इसी दौरान वह अनियंत्रित हो गई. इसके बाद भीषण हादसा हो गया. डंपर गाड़ी को रौंदते देते हुए सड़क के किनारे स्थित दुकान में जा घुसी. इस घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई.

विकेटी/