माउंट आबू, 30 दिसंबर . राजस्थान के माउंट आबू ने सोमवार को फिर बर्फ की चादर ओढ़ ली है. पोलो ग्राउंड पर फिर बर्फबारी हुई और पर्यटकों को कश्मीर जैसा अनुभव हो रहा है. राजस्थान के इस एकमात्र हिल स्टेशन में पिछले दो दिनों से तापमान में लगातार गिरावट आई है.
रविवार को माउंट आबू का तापमान जमाव बिंदु से चार डिग्री नीचे -4 डिग्री सेल्सियस था. सोमवार को इसमें एक डिग्री का सुधार जरूर हुआ. लेकिन, फिर भी माउंट आबू बर्फ से ढका हुआ है. माउंट आबू के उद्यान, मैदान और सड़कें सभी जगह बर्फीला मौसम है. नया साल आने में सिर्फ एक दिन पहले पर्यटकों के लिए यह मौसम और भी रोमांचक हो गया है. कश्मीर और हिमाचल का एहसास उन्हें अब माउंट आबू में हो रहा है.
माउंट आबू घूमने वाली महिला मीरा ने बताया कि हम पिथौरागढ़ से आए हैं. हमें माउंट आबू में बर्फ देखने को मिली है. रात में यहां पर माइनस डिग्री तापमान था. दिसंबर खत्म होने के साथ अब हमें यहां कश्मीर जैसा माहौल देखने को मिल रहा है. यहां बहुत ठंड भी है और बर्फ भी जमी हुई है.
बता दें कि इससे पहले 21 दिसंबर को राजस्थान के चुरू जिले में सर्दी ने जमकर कहर बरपाया था. तब रेतीले धोरों और वाहनों पर बर्फ की परत जमने लगी थी. इसके अलावा, खेतों में भी बर्फ की चादर देखने को मिल रही थी, जिससे किसानों की परेशानी बढ़ गई थी, फसलों को नुकसान हो रहा था. जिले का तापमान जमाव बिंदु के निकट पहुंच चुका था. रात का न्यूनतम तापमान काफी नीचे गिर गया था. खेतों में सरसों और अन्य फसलों की पत्तियों पर बर्फ की परत जमने से किसानों को भारी नुकसान हुआ था. जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई थी.
–
एसएचके/एएस