प्रयागराज : ठंड से जन-जीवन प्रभावित, लोगों ने बताई अपनी मुश्किलें

प्रयागराज, 30 दिसंबर . पहाड़ों पर हुई बारिश और बर्फबारी का असर उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों, खासकर प्रयागराज में भी दिखाई देने लगा है. पिछले तीन दिनों से मौसम में आए बदलाव के कारण शहर में ठंड तेजी से बढ़ी है.

मौसम विभाग के अनुसार, प्रयागराज में लगातार बादल छाए रहने के कारण हवा में ठंडक बढ़ गई है. सुबह और शाम के समय तापमान में गिरावट आ रही है. ऐसे में लोग घरों से बाहर निकलने से बचने लगे हैं और शाम होते ही शहर की सड़कों पर सन्नाटा पसरने लगता है. लोग ज्यादातर घरों में रहना ही पसंद कर रहे हैं.

मौसम विभाग ने आगामी दिनों में शुष्क मौसम की संभावना जताई है, साथ ही तापमान में और गिरावट आने की आशंका जताई है. रात के समय कोहरे का भी असर देखने को मिलेगा, जिससे सर्दी और बढ़ सकती है.

इस ठंड से बचाव के लिए शहर में रात के समय अलाव जलाने की व्यवस्था की गई है. नगर निगम ने विभिन्न इलाकों में अलाव जलाने की व्यवस्था की है, ताकि लोग ठंड से बच सकें. हालांकि, कुछ स्थानों पर अलाव की व्यवस्था अभी भी नहीं हो पाई है. ऐसे में स्थानीय निवासियों ने नगर निगम से आग्रह किया है कि वे उन क्षेत्रों में भी अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित करें, ताकि सड़कों पर चलने वाले राहगीरों को ठंड से कुछ राहत मिल सके.

कई लोग खुद ही लकड़ी खरीदकर इसे जलाने का इंतजाम कर रहे हैं. इसी बीच, यहां रहने वाले लोगों ने सर्दी के कारण प्रभावित जनजीवन पर से बातचीत की.

यहां रहने वाले अब्दुल अंसारी ने कहा कि हम लोग ठंड से बहुत परेशान हो चुके हैं. मौजूदा स्थिति देखकर ऐसा लगता है कि ठंड का सितम लंबा रहेगा. अब समस्या यह है कि लोग ठंड से बचने के लिए लकड़ी कहां से लाएं. लकड़ी मिल नहीं रही है.

यहां रहने वाले मनीष द्विवेदी ने बताया कि ठंड की वजह से हमें समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. हमें रिक्शा चलाने में भी दिक्कत हो रही है. उम्मीद है कि आने वाले दिनों में सर्दी के तेवर ढीले पड़ेंगे.

एक निवासी ने से बातचीत में बताया कि तीन दिन से बहुत ज्यादा सर्दी पड़ रही है. हम लोग लकड़ी लेकर आते हैं, लेकिन गीली होने की वजह से लकड़ी जल नहीं पाती है.

एसएचके/एएस