कांग्रेस को दिवंगत प्रधानमंत्री के निधन पर राजनीति नहीं करनी चाहिए : संजय निरुपम

मुंबई, 28 दिसंबर . शिवसेना नेता संजय निरुपम ने दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के स्मारक को लेकर खड़ा हुए विवाद पर शनिवार को कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने बोला कि कांग्रेस को इस पर राजनीति नहीं करनी चाहिए.

दरअसल, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी के नाम चिट्ठी लिखकर पूर्व प्रधानमंत्री का अंतिम संस्कार वहीं कराने का निवेदन किया था, जहां पर उनका स्मारक बने. लेकिन गृह मंत्रालय ने इसका जवाब दिया कि दिवंगत प्रधानमंत्री के अंतिम संस्कार के लिए निगमबोध घाट को चुना गया है, उनका स्मारक दिल्ली में बनेगा. इस प्रक्रिया में समय लगेगा और उचित जगह तलाशने के लिए कमेटी बनाई जाएगी.

संजय निरुपम ने से कहा कि “कांग्रेस को इस विषय पर राजनीति नहीं करनी चाहिए, क्योंकि मनमोहन सिंह सिर्फ कांग्रेस के नहीं बल्कि पूरे देश के नेता थे. वो देश के पूर्व प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री थे. उन्होंने आर्थिक सुधार के माध्यम से इस देश की अर्थव्यवस्था पर अपनी जबरदस्त छाप छोड़ी. उनके निधन के बाद सरकार ने 7 दिनों का राष्ट्रीय शोक घोषित किया. विपक्ष ने इसकी मांग नहीं की थी, सरकार ने खुद ऐसा किया. ऐसे में सरकार उनके स्मारक के लिए जगह खोजेगी. इस पर कांग्रेस राजनीति कर रही है.”

शिवसेना नेता ने आगे कहा, “सबको पता है कि मनमोहन सिंह जब प्रधानमंत्री थे तो सरकार कौन चला रहा था? सरकार के बाहर बैठे लोग सरकार को चला रहे थे और उन्होंने बहुत सारे ऐसे निर्णय लिए, जो खुद मनमोहन सिंह जी को पसंद नहीं थे,वो सहमत नहीं थे. पूर्व प्रधानमंत्री के निधन पर राजनीति करके सरकार को घेरने की कोशिश बहुत ही शर्मनाक है. कांग्रेस पार्टी को इस स्तर की राजनीति नही करनी चाहिए.”

उल्लेखनीय है कि पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह गुरुवार को उम्र संबंधी बीमारी के कारण दिल्ली एम्स में भर्ती हुए और वहीं पर उन्होंने अंतिम सांस ली. शनिवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ निगमबोध घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया. अंतिम संस्कार से पहले तीनों सेनाओं व तीनों सेनाओं की सुप्रीम कमांडर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को सलामी दी.

एससीएच/