‘औरंगजेब की कुछ औलादें’ बची हैं, जो ‘गजवा-ए-हिन्द’ करना चाहती हैं : गिरिराज सिंह

बेगूसराय, 26 दिसंबर . बिहार सहित पूरा देश गुरुवार को वीर बाल दिवस मना रहा है. इस सिलसिले में राज्य में कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए गए. इस बीच, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह अपने संसदीय क्षेत्र बेगूसराय के गुरुद्वारा पहुंचे. उन्होंने वीर बाल दिवस के बहाने देश विरोधियों पर जुबानी हमला बोला.

गिरिराज सिंह ने कहा, “आज भी औरंगजेब की कुछ औलादें बच गई हैं, जो देश में गजवा-ए-हिन्द करना चाहती हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर भारत सरकार और देश के लोगों ने 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के रूप में मनाना शुरू किया. गुरु गोविंद सिंह मेरी ही धरती के थे. गुरु गोविंद सिंह के दो लड़के जोरावर सिंह और फतेह सिंह थे.”

उन्होंने कहा, “जो लोग औरंगजेब के भक्त हैं, मैं उनसे भी कहना चाहता हूं कि शहीद जोरावर सिंह और फतेह सिंह ने धर्म परिवर्तन नहीं किया और औरंगजेब के सामने भी नहीं झुके. उन्होंने राष्ट्र और धर्म के लिए खुद को बलिदान कर दिया. उन्हें दीवार में चुनवा दिया गया. हम बेगूसराय गुरुद्वारे में उन्हीं को याद करने आए हैं.”

उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि गुरु गोविंद सिंह के दोनों लड़कों का बलिदान बेकार न जाए. हमें जोरावर सिंह और फतेह सिंह से प्रेरणा लेकर राष्ट्र और धर्म की रक्षा करनी चाहिए.

इससे पहले, गिरिराज सिंह ने बुधवार को कहा था कि अब समय आ गया है कि बांग्लादेशियों को समाज भी चिह्नित करने की कोशिश करे और सरकार भी चिह्नित कर उसे देश से बाहर करे. आज वह अराजकता का माहौल पैदा कर रहे हैं, सद्भावना के दुश्मन बन गए हैं. ये लोग अराजकता फैला रहे हैं . सद्भावना को बिगाड़ रहे हैं और गजवा-ए- हिंद की आवाज लगा रहे हैं.

एमएनपी/पीएसके/एकेजे