बेगूसराय, 25 दिसंबर . बिहार में एनडीए के सहयोगी दलों के बीच नाराजगी के कयासों को लेकर बुधवार को केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और ओडिशा के मुख्यमंत्री रहे नवीन पटनायक को भारत रत्न जैसे पुरस्कारों से पुरस्कृत करने की मांग की.
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बुधवार को पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव में एनडीए नीतीश कुमार के नेतृत्व में मैदान में उतरेगी और बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनेगी. इसे लेकर किसी को कन्फ्यूजन में नहीं रहना चाहिए.
बेगूसराय से सांसद गिरिराज सिंह ने आगे कहा कि नीतीश कुमार इतने दिनों तक मुख्यमंत्री रहे. उन्होंने बिहार को एक ऊंचाई पर ले जाने का काम किया है. ओडिशा में नवीन पटनायक ने भी वर्षों तक सेवा की है. ऐसे व्यक्तियों को देश में पुरस्कृत करने की जरूरत है. ‘भारत रत्न’ जैसी चीजों से नवाजा जाए.
इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने लालू यादव के जंगल राज को लेकर निशाना साधते हुए कहा कि आज जो युवक तीस साल के हो गए हैं, उन्होंने लालू राज का जंगलराज नहीं देखा. कुव्यवस्था चरम पर थी. उन्हें नहीं पता कि सड़कों की हालत क्या थी. अस्पताल और स्कूल सभी की स्थिति जर्जर थी. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने न केवल बिहार को उस स्थिति से बाहर निकाला, बल्कि, एक ऊंचाई तक पहुंचाया.
उन्होंने कहा कि विपक्ष जो भी उपाय कर ले, लेकिन, 2025 में सरकार एनडीए की ही बनेगी. इस दौरान उन्होंने घुसपैठ को लेकर भी अपनी बात कही. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि अब समय आ गया है कि बांग्लादेशियों को समाज भी चिन्हित करने की कोशिश करे और सरकार भी चिन्हित कर देश से बाहर करे.
–
एमएनपी/एबीएम