जबलपुर में पीएम उज्जवला योजना से महिलाएं खुश, कहा- अब नहीं फूंकना पड़ता चूल्हा

जबलपुर, 25 दिसंबर . देश की महिलाओं को रोजमर्रा के संकट से निकालने के लिए लागू की गई पीएम उज्जवला योजना देश भर में महिलाओं के लिए वरदान बन गई है. इस योजना के लागू होने के बाद महिलाओं को अब खाना बनाने के लिए चूल्हा नहीं फूंकना पड़ता है.

इस योजना से मध्यप्रदेश के जबलपुर में महिलाओं को बड़ी सहूलियत हो रही है. उन्‍होंने बताया कि अब उन्हें खाना बनाने के लिए चूल्हा नहीं फूंकना पड़ता है. इससे उन्हें बहुत आराम हो गया है. साथ ही धुएं से होने वाली बीमारियों से भी उन्हें निजात मिल गई है.

जिले के रान्जी इलाके की रहने वाली साधना लोधी ने से बात करते हुए बताया, “पहले मैं अपने घर में स्टोव का इस्तेमाल करती थी, जिससे बहुत धुंआ होता था. फिर मुझे पता चला कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उज्ज्वला योजना शुरू की है. इसके बाद मैंने इस योजना के तहत आवेदन किया और मुझे गैस कनेक्शन मिला.”

उन्होंंने कहा, “आज मैं गैस पर खाना बना रही हूं और बहुत खुश हूं. अब मुझे स्टोव चलाने की जरूरत नहीं पड़ती और न ही धुएं का सामना करना पड़ता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का मैं दिल से आभार व्यक्त करती हूं, जिन्होंने महिलाओं के लिए इतना सोचा और हमें धुएं से मुक्त किया.”

स्थानीय निवासी शीला लोधी ने बताया, “पहले हम स्टोव से खाना बनाते थे. उससे हमें बहुत दिक्कत होती थी. एक तो मिट्टी का तेल नहीं मिलता था. दूसरा आंखों में धुआं बहुत लगता था. इससे बहुत परेशानी होती थी. फिर पीएम नरेंद्र मोदी ने हमें उज्जवला योजना का लाभ दिया. जिससे हमें गैस सिलेंडर मिल गया.”

उन्होंने कहा, “इसके लिए हमारे लोकल विधायक और पार्षद ने हमें प्रेरणा दी. अब गैस सिलेंडर और चूल्हा मिलने से हमें बहुत सहूलियत हो गई है. अब हमें चूल्हा नहीं फूंकना पड़ता, इस वजह से धुएं से होने वाली बीमारियों से भी निजात मिल गई है. हम पीएम मोदी को बहुत-बहुत धन्यवाद कहते हैं.”

पीएसएम/