मुंबई, 25 दिसंबर . क्रिसमस का जश्न जारी है. दुनिया भर में लोग त्योहार को अपने अंदाज में मना रहे हैं. फिल्म जगत के सितारे भी इस मामले में कम नहीं हैं. शिल्पा शेट्टी ने पंजाबी अंदाज में परिवार के साथ क्रिसमस मनाया तो निर्देशक रोहित शेट्टी परिवार के साथ पेरिस पहुंचे. शरवरी वाघ ने सतपुड़ा टाइगर रिजर्व से तस्वीरें शेयर कर प्रशंसकों को क्रिसमस की शुभकामनाएं दी.
क्रिसमस के जश्न की तस्वीरें अभिनेत्री भूमि पेडनेकर, नेहा धूपिया, रोहित शेट्टी, शरवरी वाघ, मानुषी छिल्लर से लेकर शिल्पा शेट्टी और कृति सेनन तक ने सोशल मीडिया पर शेयर कर प्रशंसकों को शुभकमनाएं देते हुए ‘मेरी क्रिसमस’ कहा.
सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाली अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने पति राज कुंद्रा और बच्चों के साथ क्रिसमस को पंजाबी अंदाज में मनाया. उन्होंने ठंड के मौसम में भांगड़ा करते हुए खुद का एक मजेदार पल साझा किया, परिवार के साथ सांता क्लॉज भी क्रिसमस का आनंद लेते दिखाई दिए.
मजेदार वीडियो को शेयर करते हुए अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, “क्रिसमस हमेशा परंपराओं का एक सुंदर मिश्रण रहा है – हंसी, प्यार और एकजुटता. इस साल भी कुछ अलग नहीं रहा. 13 डिग्री सेल्सियस में भांगड़ा से लेकर परिवार के साथ सांता से मिलने तक. आप हमें पंजाब से निकाल सकते हैं, लेकिन आप हमसे पंजाबी को कभी अलग नहीं कर सकते. मेरी क्रिसमस.”
‘सिंघम’ के निर्देशक रोहित शेट्टी अपने बेटे के साथ क्रिसमस का जश्न मनाने के लिए पेरिस और लंदन पहुंचे, जहां का एक वीडियो शेयर कर उन्होंने लिखा, “जब आपका यंग बेटा आपको यात्रा पर ले जाता है.”
वीडियो में शेट्टी बेटे के साथ लंदन और पेरिस की सड़कों पर टहलते और जश्न मनाते नजर आए.
क्रिसमस का जश्न मनाने के लिए बहन के साथ सतपुड़ा टाइगर रिजर्व पहुंची अभिनेत्री शरवरी वाघ ने खास अंदाज में जश्न मनाया. शरवरी वाघ ने प्रशंसकों को क्रिसमस की शुभकामनाएं देने के लिए इंस्टाग्राम का सहारा लिया और लिखा, “वाघ की ओर से मेरी क्रिसमस.” नेशनल पार्क में अभिनेत्री ने जंगल के कई खूबसूरत पलों को कैमरे में कैद किया.
क्रिसमस मनाने के लिए इस्तांबुल पहुंची अभिनेत्री कृति सेनन ने टीम के साथ एक मस्ती भरा वीडियो शेयर किया.
–
एमटी/एबीएम