दिल्ली सरकार आम लोगों के साथ बहुत बड़ी धोखाधड़ी कर रही : मनोज तिवारी

नई दिल्ली, 25 दिसंबर . दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी द्वारा ऐलान की गईं संजीवनी और महिला सम्मान योजना विवादों के घेरे में आ गई हैं. भारतीय जनता पार्टी सांसद मनोज तिवारी ने इसे दिल्ली के लोगों के साथ धोखाधड़ी करार दिया है.

उन्होंने से बात करते हुए कहा, “यह बहुत बड़ी धोखाधड़ी का मामला है. अरविंद केजरीवाल तीन बार दिल्ली के मुख्यमंत्री रह चुके हैं और इसके बावजूद दिल्ली की जनता के साथ धोखाधड़ी कर रहे हैं. फर्जी कागजात पर हस्ताक्षर करवा रहे हैं. पिछले चार-पांच दिनों से जब कागजात पर हस्ताक्षर करना शुरू हुआ, तो हम सभी चिंतित हो गए कि इतनी बड़ी योजना कैसे पास कर दी गई है. अब हमें क्या करना चाहिए?”

सांसद ने आगे कहा, “जिस विभाग के नाम से ये कागजात पर हस्ताक्षर हो रहे थे, उसने बुधवार को अखबारों में एक विज्ञापन जारी किया, जिसमें स्पष्ट रूप से कहा गया कि हमारी कोई ऐसी योजना नहीं है. दिल्ली की जनता, खासकर महिलाएं, सावधान रहें. यह धोखाधड़ी बीजेपी नहीं, बल्कि दिल्ली सरकार का वही विभाग कर रहा है, जिसके नाम से कागजों पर हस्ताक्षर हो रहे हैं. यह धोखाधड़ी का मामला इतना गंभीर है कि आतिशी और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को इसमें जवाब देना ही पड़ेगा, नहीं तो उन्हें सजा का भी सामना करना पड़ सकता है.”

उन्होंने आगे कहा, “हम केवल दिल्ली की जनता को सच बताना चाहते हैं. यह देखकर हैरानी होती है कि यह लोग इतनी बड़ी धोखाधड़ी कर रहे हैं. कागजों पर हस्ताक्षर किसके नाम पर हो रहे हैं? स्वास्थ्य और सामाजिक कल्याण विभाग के नाम पर. और वही विभाग कह रहा है कि इस योजना का कोई आधार नहीं है. अरविंद केजरीवाल द्वारा किए जा रहे इन फर्जी कागजों पर हस्ताक्षर धोखाधड़ी हैं. यह उस विभाग के द्वारा स्पष्ट रूप से कहा गया है, जो इस योजना का दावा कर रहे हैं.”

उन्होंने कहा, “आपको यह जानना जरूरी है कि आपके अकाउंट से पैसा निकालने के लिए धोखाधड़ी करने वाले आपके नंबर और विवरण लेकर लिंक भेज सकते हैं. एक लिंक आएगा, जो आपको आकर्षक जानकारी का लालच देगा, लेकिन अगर आपने उस लिंक पर क्लिक किया तो आपका अकाउंट हैक हो सकता है. यही काम अरविंद केजरीवाल कर रहे हैं. शर्म आनी चाहिए कि ऐसा व्यक्ति, जो दिल्ली के लोगों का विश्वास जीत कर खड़ा हुआ, अब पूरे दिल्ली को धोखा दे रहा है. उसकी कौन सी बात पर विश्वास किया जा सकता है?”

बता दें कि दिल्ली में हाल ही में आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बुजुर्गों के लिए संजीवनी योजना और महिलाओं के लिए महिला सम्मान योजना की घोषणा की थी. 18 दिसंबर को केजरीवाल ने ऐलान किया था कि 60 वर्ष से ऊपर के बुजुर्गों को मुफ्त इलाज मिलेगा और यह सुविधा सभी बुजुर्गों के लिए होगी, चाहे वे किसी भी श्रेणी में आते हों. इसके कुछ दिन पहले, 12 दिसंबर को, उन्होंने महिलाओं के लिए एक और योजना की घोषणा की थी, जिसके मुताबिक प्रत्येक महिला को हर महीने 1000 रुपये देने की बात की गई थी. इसे महिला सम्मान योजना नाम दिया गया. इसमें योजना का लाभ 18 साल की उम्र पूरी करने वाली सभी महिलाओं को देने की बात कही गई थी और ये भी दावा किया गया कि चुनाव के बाद यह राशि बढ़ाकर 2100 रुपये कर दी जाएगी.

पीएसएम