मुंबई : अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन, हजारों लोगों ने लिया हिस्सा

मुंबई, 25 दिसंबर . पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जयंती के अवसर पर मुंबई के कांदिवली स्थित ठाकुर विलेज के प्रभावती देवी श्याम नारायण ठाकुर पार्क में एक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. यहां बच्चे और बुजुर्गों ने अपनी चित्रकारी से सबको हैरान कर दिया.

कार्यक्रम में एक हजार से अधिक प्रतिभागियों ने अपनी कला के माध्यम से अटल जी को श्रद्धांजलि अर्पित की.

प्रतिभागियों ने अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र, उनके प्रसिद्ध वाक्य, राम मंदिर, और रामायण के विभिन्न पात्रों जैसे प्रभु राम, हनुमान जी, और सीता जी का चित्रण किया. बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों ने अपनी रचनात्मकता से अटल जी के व्यक्तित्व और विचारों को जीवंत कर दिया.

कार्यक्रम के आयोजक प्रसाद आवटे ने कहा कि यह आयोजन हमारे देश के महान नेता अटल बिहारी वाजपेई को याद करने और उनकी विचारधारा को नई पीढ़ी तक पहुंचाने का प्रयास है. बच्चों और सीनियर सिटीजन्स का उत्साह देखकर बहुत अच्छा लग रहा है.

वहीं आर्टिस्ट मेघा शर्मा ने कहा कि यह कार्यक्रम सिर्फ एक प्रतियोगिता नहीं है, बल्कि अटल जी की विचारधारा और उनकी महानता को सम्मानित करने का एक प्रयास है. उनकी छवि बनाते समय बच्चों और सीनियर सिटीजन्स के चेहरे पर जो खुशी थी, वह अद्भुत थी.

छात्र सेजल का कहना है कि मुझे बहुत खुशी है कि मैंने इस प्रतियोगिता में भाग लिया. मैंने अटल बिहारी वाजपेई जी का चित्र बनाया और इससे मुझे उनके बारे में और जानने का मौका मिला.

छात्र लेखा ने कहा कि अटल जी की कविता और उनकी बातें सुनकर मैंने उनका चित्र बनाया. यह मेरे लिए बहुत प्रेरणादायक अनुभव था.

सीनियर सिटीजन कबीर सिंह ने कहा कि यह आयोजन हमें हमारे देश के महान नेताओं को याद दिलाता है. अटल जी जैसे नेता हमें प्रेरणा देते हैं और उनके प्रति बच्चों का यह उत्साह देखकर बहुत खुशी हुई.

इस कार्यक्रम के दौरान खास बात यह रही कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राम मंदिर निर्माण के प्रयासों की भी सराहना की गई. प्रतिभागियों ने इसे भारत की संस्कृति और सभ्यता के पुनर्जीवन के प्रतीक के रूप में प्रस्तुत किया.

एकेएस/केआर