नई दिल्ली, 25 दिसंबर . कांग्रेस पार्टी ने दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 26 उम्मीदवारों के नाम हैं. जिसमें हर्ष चौधरी को संगम विहार से उम्मीदवार बनाया गया है. आम आदमी पार्टी के दिनेश मोहनिया संगम विहार से वर्तमान विधायक हैं. वह पिछले 3 बार से यहां के विधायक हैं.
संगम विहार से उम्मीदवार बनाए जाने पर हर्ष चौधरी ने कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व का शुक्रिया किया.
उन्होंने से कहा, “सबसे पहले, मैं हमारे शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद करना चाहता हूं, चाहे वे मल्लिकार्जुन खड़गे हों, सोनिया गांधी हों, राहुल गांधी हों, प्रियंका गांधी हों. मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं. उन्होंने मुझ पर एक सामान्य कार्यकर्ता के रूप में विश्वास जताया और मुझे संगम विहार में जाकर पार्टी के लिए संघर्ष करने का अवसर दिया. हम यहां के लोगों के लिए लड़ाई लड़ेंगे, जो उन वादों से परेशान हैं जो पूर्व विधायकों ने किए थे. चाहे वह 10 साल तक भाजपा के विधायक रहे हों या वर्तमान में आम आदमी पार्टी के विधायक दिनेश मोहनिया हों, इन सभी ने जनता से झूठे और खोखले वादे किए हैं. जनता आज भी इन वादों के कारण परेशान है. यहां पानी की किल्लत है और लोग दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं.”
उन्होंने आगे कहा, “संगम विहार, जिसे हम वर्ल्ड क्लास दिल्ली की बात करते हुए भूल जाते हैं, अब सबसे पिछड़ा इलाका बन चुका है. यहां बुनियादी सुविधाएं भी नदारद हैं. पानी, जो सबसे अहम आवश्यकता है, वो तक नहीं मिल पा रहा है, हमारी सरकार ने सोनिया विहार की लाइन डलवाई थी, आज भी वही स्थिति है. यहां की समस्याओं के समाधान के लिए हम संघर्ष करेंगे. बच्चों को स्कूल नहीं मिल पा रहे हैं, बुजुर्गों को पेंशन नहीं मिल रही है. इन सब मुद्दों पर हम लोगों की लड़ाई लड़ेगे. यहां कांग्रेस के समय शीला दीक्षित ने जो लाइन डलवाई थी, आज भी वही पानी नहीं पहुंच पा रहा है. यहां पर एक भी बारहवीं तक का स्कूल नहीं है. तुगलकाबाद एक्सटेंशन में जो स्कूल चल रहे हैं, वे कांग्रेस के शासन में बने थे. उसके बाद यहां कोई नया स्कूल नहीं खोला गया. बुजुर्गों की पेंशन, जो पहले कांग्रेस सरकार देती थी, आज बंद हो चुकी है.”
उन्होंने कहा, “यहां पर गरीब और मध्यवर्गीय परिवार रहते हैं, लेकिन पिछले 11 साल में किसी का राशन कार्ड तक नहीं बना. इन सभी समस्याओं के लिए जिम्मेदार मौजूदा विधायक और सरकार हैं. हम जनता को यह संदेश देंगे और उन्हें समझाएंगे कि अब समय बदलाव का है.”
–
पीएसएम/केआर