कोलकाता: पार्क स्ट्रीट स्थित एलेन पार्क में क्रिसमस ईव की धूम, भारी संख्या में लोग पहुंचे

कोलकाता, 24 दिसंबर . कोलकाता शहर अपने सभ्यता और संस्कृति के लिए जाना जाता है. शहर में सभी धर्मों के लोग अपने त्योहार को काफी धूमधाम से मनाते हैं. कोलकाता के पार्क स्ट्रीट स्थित एलेन पार्क को क्रिसमस के मौके पर भव्य तरीके से सजाया गया है. पूरा पार्क स्ट्रीट क्षेत्र रोशनी से जगमगाने लगा हैं. क्रिसमस ईव पर यहां लोगों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है.

25 दिसंबर को क्रिसमस है. लेकिन एक दिन पहले ही पार्क स्ट्रीट में लोगों की भीड़ देखने लायक है. यहां घूमने आए लोगों ने त्योहार को लेकर खुशी जाहिर करते हुए पार्क की लाइटिंग की तारीफ की. कोलकाता क्रिसमस फेस्टिवल को खास बताया और प्रशासन द्वारा सुरक्षा के इंतेजाम को भी सराहा.

एलेन स्ट्रीट में आए सृजित ने से बात करते हुए कहा कि मैं आज क्रिसमस ईव सेलिब्रेशन के लिए पार्क स्ट्रीट पहली बार आया हूं. यहां आकर मुझे बहुत अच्छा लगा है. लाइटिंग बेहतरीन लग रही है.

एलेन स्ट्रीट में आईं काकोली नंदी ने से बातचीत के दौरान कहा कि आज क्रिसमस ईव है. हम यहां कोलकाता के पार्क स्ट्रीट आए हैं. पार्क स्ट्रीट को बहुत अच्छे से सजाया गया है. इस दौरान नंदी ने सभी को क्रिसमस और नये साल की बधाई दी.

वहीं नंदिनी डे ने कहा कि हम अलग-अलग जगहों से क्रिसमस ईव सेलिब्रेट करने के लिए एलेन पार्क के सामने जमा हुए हैं. हम हर साल क्रिसमस सेलिब्रेट करने के लिए यहां आने की कोशिश करते हैं. हम सभी क्रिसमस ईव उत्सव को धूमधाम से मना रहे हैं.

चंदन कुमार सिंह ने से बात करते हुए कहा कि कोलकाता का पार्क स्ट्रीट का क्रिसमस उत्सव बहुत अच्छा होता है. मैं यहां आकर बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं. मैं अपने दोस्तों के साथ यहां आया हूं और हम बहुत उत्साहित हैं.

एफजेड/