भाजपा को सच सुनने की आदत नहीं : चंडीगढ़ मेयर

चंडीगढ़, 24 दिसंबर . चंडीगढ़ में नगर निगम सदन की बैठक में हुए हंगामे को लेकर मेयर ने प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधा. उन्‍होंने कहा क‍ि भाजपा को सच सुनने की आदत नहीं है.

चंडीगढ़ के मेयर कुलदीप कुमार ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि भाजपा को सच सुनने की आदत नहीं है. आज नॉमिनेटेड काउंसलर अनिल मसीह सदन में राहुल गांधी पर आपत्ति जता रहे हैं, जिन्होंने खुद हाउस (सदन) के अंदर लोकतंत्र की हत्या की.

अनिल मसीह ने सुप्रीम कोर्ट में एक एफिडेविट दिया कि मेरी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. वो आज हाउस में चिल्लाकर राहुल गांधी और बाबा साहेब के बारे में बोल रहे हैं. वे हाउस का माहौल खराब कर रहे थे. दुर्भाग्यपूर्ण है कि उन्होंने हमारे साथी एक पार्षद के ऊपर हाथ उठाने की कोशिश की. हाउस में हम लोगों की आवाज उठाते हैं. आज जो हाउस में हुआ, वो बहुत गलत हुआ.

मेयर ने एक सवाल के जवाब में कहा कि आप हाउस में आइए और अपनी बात रखिए. आप किसी पार्टी का हिस्सा नहीं बन सकते, आप नॉमिनेटेड काउंसलर हैं. आप पूरे चंडीगढ़ की आवाज हैं. आप एक्सपर्ट के तौर पर मुझे कोई सलाह दे सकते हैं. आप भारतीय जनता पार्टी का पक्ष कैसे ले सकते हैं. भाजपा का पक्ष लेकर आज जो उन्होंने उपद्रव मचाया वो निंदनीय है. मैं राज्यपाल को लिखूंगा कि नॉमिनेटेड काउंसलर जिस तरह का व्यवहार कर रहे हैं, इससे वे कहीं न कहीं हाउस की गरि‍मा को तार-तार कर रहे हैं. इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.

बता दें कि चंडीगढ़ नगर निगम सदन की बैठक में मंगलवार को अनिल मसीह के मुद्दे पर हंगामा हुए. सदन में हाथापाई तक की नौबत आ गई. कांग्रेस पार्षद गुरप्रीत सिंह गाबी से भाजपा पार्षदों ने धक्का मुक्की भी की.

दरअसल, आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस की ओर से अनिल मसीह के पोस्टर लहराकर उन्हें वोट चोर कहा जा रहा था. इस पर अनिल मसीह अचानक निगम के वेल में आ गए. अनुल ने कहा कि कांग्रेस के कई नेता, सोनिया गांधी, राहुल गांधी जमानत पर हैं. इसके बाद कांग्रेस और आप नेता भी उनके पास आए और मसीह के पोस्टर को दोबारा से लहराना शुरू कर दिया.

एफजेड/सीबेटी