नई दिल्ली, 24 दिसंबर . रोहिंग्या मुसलमानों और अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी की महिला सांसद बांसुरी स्वराज ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने केजरीवाल पर घुसपैठियों की पैरवी करने का आरोप लगाया.
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने से कहा, “वो क्यों अवैध रोहिंग्या मुसलमान और अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों की पैरवी करते हैं. उनको क्यों आपत्ति होती है, जब चुनाव आयोग वेरीफाई करके उनका नाम काटता है.”
पानी के मुद्दे पर घेरते हुए भाजपा सांसद ने कहा, एक सार्वजनिक मीडिया मंच से दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल स्वयं अपना फेलियर बताते हुए कहा था कि वो दिल्ली की जनता को साफ पानी नहीं दे पाए हैं. वहीं, चुनाव से पहले उन्हें एक घर और एक नल याद आ गया है.
‘महिला सम्मान योजना’ और ‘संजीवनी योजना’ का रजिस्ट्रेशन शुरू होने को लेकर उन्होंने कहा, यह कुछ नहीं है, यह चुनावी जुमला भी नहीं है, बल्कि चुनावी छलावा है. मैं अरविंद केजरीवाल से पूछना चाहती हूं कि वह दिल्ली की जनता का अहित क्यों कर रहे हैं? देश में आयुष्मान भारत जैसा जन कल्याणकारी योजना लागू है. सिर्फ पश्चिम बंगाल और दिल्ली में यह योजना लागू नहीं है.
केजरीवाल किदवई नगर में एक महिला का नाम लेते हुए कहा कि उनका वोट काट दिया गया है. लेकिन महिला ने की टीम को बताया कि उनका वोट नहीं कटा है. इस पर बांसुरी स्वराज ने कहा, आज एक बार फिर से अरविंद केजरीवाल के झूठ का पर्दाफाश हो चुका है. सोमवार को उन्होंने बड़े जोर से एक दावा किया था कि किदवई नगर की चंद्र नाम की महिला का वोट काटा गया है, लेकिन आज मीडिया के माध्यम से ही इस झूठ का पर्दाफाश हो चुका है. महिला का खुद वीडियो सामने आया है कि उनका वोट नहीं कटा है.
–
एससीएच/