नेहरू-गांधी परिवार ने हमेशा किया बाबा साहेब का अपमान, माफी मांगे कांग्रेस : जयराम ठाकुर

शिमला, 24 दिसंबर . हिमाचल प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मंगलवार को कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नेहरू-गांधी परिवार ने बाबा साहेब का हमेशा अपमान किया है. कांग्रेस को माफी मांगनी चाहिए.

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “कांग्रेस ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर हमेशा अपमान किया और मजाक उड़ाया है. आज वही पार्टी बाबा साहेब के नाम पर हक मांगने की बात कर रही है. लोग भी जानते हैं कि कांग्रेस की सोच हमेशा अंबेडकर विरोधी रही है. कांग्रेस को अपने नेताओं और पंडित नेहरू द्वारा किए गए बाबा साहेब अंबेडकर के अपमान के लिए पूरे देश से बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए.”

उन्होंने कहा, “जिस समय संसद परिसर में धक्का-मुक्की हुई थी, उस दौरान राहुल गांधी के साथ कांग्रेस पार्टी के एक महामंत्री भी मौजूद थे. वह राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने पर कहते हैं कि यह गर्व की लड़ाई है. कांग्रेस झूठ का पुलिंदा बहुत ही अजीबोगरीब है. एक तरफ राहुल ने धक्का-मुक्की की और इसके चलते सांसदों को चोटें भी आईं. इस मामले में कांग्रेस नेता पर एफआईआर भी हुई. जबकि उनके नेता इस घटना को गर्व की बात बताते हैं. यह बहुत ही आश्चर्य की बात है.”

जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर राजनीति करने का प्रयास कर रही है. देश की जनता समझदार है और ऐसा करके कांग्रेस की दाल नहीं गलने वाली है. कांग्रेस ने हमेशा ही बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के लिए अड़चनें पैदा करने की कोशिश की. उन्होंने गांधी-नेहरू परिवार के सदस्यों के नाम पर स्मारक, सैकड़ों अस्पताल और सड़कों के नाम रख दिए. बाबा साहेब देश के बंटवारे के भी पक्ष में नहीं थे.

उन्होंने आगे कहा, “कांग्रेस के लिए एक परिवार ही सब कुछ है. भारतीय जनता पार्टी बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के साथ हुए नफरती सोच का काला चिट्ठा जनता के सामने रखेगी.”

एफएम/