नई दिल्ली, 24 दिसंबर . दिल्ली के कुंडली विधानसभा स्थित मोहल्ला क्लीनिक की हालत काफी खराब है. मोहल्ला क्लीनिक के आसपास कूड़े का अंबार है.
मोहल्ला क्लीनिक की दुर्दशा पर स्थानीय निवासी रूबी देवी ने रोष जताया. उन्होंने कहा कि यह मोहल्ला क्लीनिक बंद ही रहेगा. केजरीवाल ने 6 महीने से डॉक्टरों को वेतन नहीं दिया है. कहने के लिए 10 जगहों पर क्लीनिक खोल दिया गया है. लेकिन, कहीं भी उपचार नहीं हो रहा है. सभी क्लीनिक बंद ही रहते हैं. यहां पर बहुत गंदगी है. यह क्लीनिक पिछले कई दिनों से नहीं खुला है. मुझे डॉक्टर की तरफ से एक बार मेडिकल टेस्ट के लिए यहां भेजा गया था, तो मेरा यहां टेस्ट नहीं हुआ था. हम लोगों को इससे किसी भी प्रकार का फायदा नहीं हो रहा है. अगर कभी हम अपने बच्चों को यहां पर खांसी, बुखार या जुकाम की दवाई दिलाने आते हैं, तो कुछ दवाएं दे दी जाती हैं, तो कुछ बाहर से लिख दी जाती हैं.
उन्होंने कहा कि यहां बहुत तरह की समस्याएं हैं, एक तो यहां पर अच्छे डॉक्टर नहीं होते हैं. इसके अलावा, डॉक्टरों को समय पर वेतन भी नहीं मिलता है, तो ऐसी स्थिति में लोगों का उपचार कैसे होगा. दवाइयां ऐसी दी जाती हैं, जिसकी डेट एक्सपायर हो चुकी होती है. वहीं, आप बस ड्राइवर की स्थिति देख ही रहे होंगे. महिलाओं को देखते ही बस वाले बस नहीं रोकते और पुरुषों को देखकर रोक देते हैं. हम लोग थक जाते हैं कि हाथ दिखाते दिखाते, लेकिन वो लोग नहीं रोकते हैं.
बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी जनता के बीच में जाकर अपनी सरकार की उपलब्धियों से लोगों को अवगत करा रही है. दिल्ली सरकार दावा कर रही है कि उसने सत्ता में रहते हुए शिक्षा और स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया.
–
एसएचके/