संभल, 24 दिसंबर . उत्तर प्रदेश के संभल मंगलवार को प्रशासन को लाडम सराय में खुदाई के दौरान प्राचीन कुआं मिला है. सकैड़ों साल पुराने इस कुएं को मिट्टी और कूड़े से पाट दिया गया था.
लाडम सराय में कुएं की खुदाई का कार्य नगर पालिका द्वारा किया जा रहा है. इस पर इलाके में रहने वाले मुस्लिम समुदाय के लोगों प्रतिक्रिया दी है. स्थानीय निवासी सुलेमान ने से बात की.
उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि ये जमींदारों का कुआं था. इस कुएं से हिंदू-मुस्लिम सभी पानी भरते थे. इसमें कभी कोई विवाद वाली बात नहीं रही है. सुबह सात बजे प्रमोद और राम असुर शोर मचाते हुए भीड़ को लेकर आ गए और बोले ये कुआं खुलेगा. इस कुएं को पटे 40 से 50 साल हो गए हैं. इसकी हमें जानकारी नहीं है कि ये किसने पाटा था. ये कुआं बहुत पुराना है. हमें कुएं की खुदाई से कोई परेशानी नहीं है. हमने भी इस कुएं का पानी पिया है.
स्थानीय महिला जरीना ने बताया कि मेरी शादी को 25 साल हो गए हैं. मैंने यहां कुआं नहीं देखा, यह जगह ऐसे ही देखी थी. आपत्ति इतनी है कि ये रास्ता जहां का वहां पर ही मिलना चाहिए. मुझे हमारे बुजुर्गों ने बताया था कि इस कुएं से सभी धर्म के लोग पानी भरते थे. हमें यहां इसका रास्ता भी चाहिए. यहां मुसलमानों के पांच घर हैं. कोई लड़ाई नहीं है. हमें इंसाफ चाहिए, जब कुंआ खुदा है तो रास्ता भी जरूर मिलना चाहिए.
वहीं, एक अन्य बुजुर्ग महिला इमरतिया ने बताया की बहुत साल हो गए इस कुएं से हम पानी भरते थे. इसकी मुझे जानकारी नहीं है ये कुआं सरकार है या किसी का था. जब से यहां मकान बने हैं तब से ये कुआं ज्यादा पटा है. बस्ती के लोग इस कुएं से पानी भरते थे.
–आईएएएसन
एफजेड/